जयपुर. प्रदेश में तेज सर्दी का दौर जारी है. इसी के साथ ही तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में बीते 5 दिन की बात की जाए तो दिन के समय में तापमान में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. जिसके बाद शुक्रवार के दिन प्रदेश के कई शहरों के दिन का तापमान 25 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.
प्रदेश में तेज कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. वहीं शुक्रवार को 12 से अधिक शहरों का तापमान 25 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया. बता दें कि शुक्रवार को सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में दर्ज किया गया. बाड़मेर का तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया जबकि सबसे कम तापमान श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया. श्रीगंगानगर का तापमान शुक्रवार को 19 डिग्री रहा. मौसम विभाग का मानना है कि हिमाचल प्रदेश की बर्फबारी की वजह से राजस्थान प्रदेश में शीतलहर का दौर जारी है.
पढ़ेंः जयपुर: स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के लिए 45 हजार शहर वासियों ने दिया फीडबैक, अब रिजल्ट का इंतजार
इसी बीच पश्चिमी विछोभ के चलते दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली. वहीं प्रदेश में हुई मावठ की बारिश की वजह से किसानों के चेहरे पर भी खुशी देखने को मिली थी. हालांकि मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में 5 फरवरी तक मौसम शुष्क बना रहेगा. लेकिन पूर्वी राजस्थान के सीकर, झुंझुनू और अलवर में शीत लहर के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना मौसम विभाग में जताई है. दिन में सबसे कम तापमान उदयपुर में दर्ज की गई है. उदयपुर का तापमान 25 डिग्री था, तो वहीं शुक्रवार को उदयपुर के तापमान में 4.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. उदयपुर का तापमान 21. 2 डिग्री दर्ज किया गया है.
पढ़ेंः जयपुर एयरपोर्ट पर इस बार विंटर शेड्यूल यात्रियों के लिए बना आफत
वहीं रात को सबसे कम तापमान की बात की जाए तो श्रीगंगानगर में 5 डिग्री दर्ज किया गया है, तो वहीं सबसे अधिक तापमान बाड़मेर मे 9.5 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि मौसम विभाग के आंकड़ों की बात की जाए तो रात का तापमान अभी भी 12 से अधिक शहरों का 10 डिग्री के नीचे बना हुआ है. वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग आने वाले दिनों में 4 से 5 डिग्री तक की कमी भी देखने को मिल सकती है.