जयपुर. स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 को लेकर शुक्रवार को सिटीजन फीडबैक का आखिरी दिन रहा. जिसमें शहर वासियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपना फीडबैक दिया. 4 जनवरी से 31 जनवरी तक चले सिटीजन फीडबैक में जयपुर के लिए 45 हजार 631 शहर वासियों ने फीडबैक दिया है.
आखिरी दिन सिटीजन फीडबैक का आंकड़ा 2500 के भी पार पहुंचा. इसी के साथ स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 का सबसे अहम दौर खत्म हुआ. शहरवासियों की माने तो इस बार नगर निगम का काम धरातल पर देखने को भी मिला है. यही वजह है खुद की प्रेरणा से जयपुर के लिए पॉजिटिव फीडबैक देने को युवा आतुर हुए हैं.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़: अण्डरब्रिज में भरा पानी, सुविधा के नाम पर दुविधा में जनता
वहीं, सिटीजन फीडबैक के लिए इस बार पोस्टर, होर्डिंग के अलावा सोशल मीडिया पर भी जमकर प्रचार हुआ. यही वजह रही कि एक समय ऑल ओवर इंडिया में ट्विटर पर जयपुर चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रहा था. इस बार सिटीजन फीडबैक के 1500 अंक हैं जिसमें से जयपुर नगर निगम ने 1400 अंक का लक्ष्य निर्धारित किया है.