ETV Bharat / city

SPECIAL: स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में Plastic Free होना गुलाबी नगरी के लिए सबसे बड़ी चुनौती

author img

By

Published : Sep 2, 2020, 10:08 PM IST

स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 की स्टार रेटिंग में प्लास्टिक उपयोग पर रोक की स्थिति में पूरे 100 प्रतिशत अंक नागरिकों के फीडबैक पर मिलेंगे. आम नागरिकों के फीडबैक पर ही माना जाएगा, कि शहर में प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगी है या नहीं. ऐसे में अब जयपुर के हेरिटेज और ग्रेटर दोनों नगर निगम सहित प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के सामने शहर को प्लास्टिक फ्री करने की चुनौती होगी.

plastic free city  स्वच्छता सर्वेक्षण 2021  जयपुर की खबर  jaipur news  जयपुर में स्वच्छता  cleanliness in jaipur  प्लास्टिक फ्री जयपुर  plastic free jaipur  rajasthan news  sanitation survey 2021  सिंगल यूज प्लास्टिक  single use plastic  ग्रेटर नगर निगम कमिश्नर दिनेश यादव  commissioner dinesh yadav
गुलाबी नगरी के लिए प्लास्टिक फ्री होना सबसे बड़ी चुनौती

जयपुर. बीते साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर देश को साल 2022 तक 'सिंगल यूज प्लास्टिक' से मुक्त करने का लक्ष्य रखा, जिसके बाद युद्ध स्तर पर सभी प्रदेशों में सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) पर प्रतिबंध लगाते हुए, इसके विकल्प निकाले गए. लेकिन कोरोना काल में एक बार फिर पॉलीथिन बैग, प्लास्टिक की बोतलें, फूड पैकेजिंग का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है. यही नहीं सब्जी और फल विक्रेता भी कागज की थैलियां छोड़ एक बार फिर पॉलीथिन थैलियों का इस्तेमाल करने लगे हैं.

गुलाबी नगरी के लिए प्लास्टिक फ्री होना सबसे बड़ी चुनौती

हालांकि स्वच्छता सर्वेक्षण- 2021 की स्टार रेटिंग में इस बार प्लास्टिक फ्री सिटी (Plastic Free City) के अंक जोड़े गए हैं, जिसका फीडबैक भी सीधे आम जनता से लिया जाएगा. लेकिन पॉलिथीन पर चालान काटने वाले निगम प्रशासन के अधिकारियों ने प्लास्टिक इस्तेमाल होने का ठीकरा शहरवासियों पर ही फोड़ दिया.

plastic free city  स्वच्छता सर्वेक्षण 2021  जयपुर की खबर  jaipur news  जयपुर में स्वच्छता  cleanliness in jaipur  प्लास्टिक फ्री जयपुर  plastic free jaipur  rajasthan news  sanitation survey 2021  सिंगल यूज प्लास्टिक  single use plastic  ग्रेटर नगर निगम कमिश्नर दिनेश यादव  commissioner dinesh yadav
प्लास्टिक फ्री होना सबसे बड़ी चुनौती

यह भी पढ़ेंः खबर का असर: जयपुर नगर निगम में अब जल्द होगी 3630 पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती

ग्रेटर नगर निगम कमिश्नर दिनेश यादव ने प्लास्टिक फ्री सिटी को बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि अब प्लास्टिक का वितरण करने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही शहरवासियों को प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर जागरूकता अभियान भी शुरू किया जाएगा. कमिश्नर ने कहा कि बीते दिनों उन्होंने शहर का दौरा भी किया, उसमें सामने आया कि प्लास्टिक नालों के रुकावट की वजह भी बनी. ऐसे में नगर निगम को भी अपने दायित्वों का पालन कठोरता से करना होगा.

plastic free city  स्वच्छता सर्वेक्षण 2021  जयपुर की खबर  jaipur news  जयपुर में स्वच्छता  cleanliness in jaipur  प्लास्टिक फ्री जयपुर  plastic free jaipur  rajasthan news  sanitation survey 2021  सिंगल यूज प्लास्टिक  single use plastic  ग्रेटर नगर निगम कमिश्नर दिनेश यादव  commissioner dinesh yadav
स्वच्छता सर्वेक्षण- 2021 की स्टार रेटिंग

यह भी पढ़ेंः SPECIAL: भारी पड़ सकती है ये लापरवाही, क्वॉरेंटाइन सेंटरों में आग से बचने के लिए सुरक्षा उपकरणों का अभाव

उधर, स्वच्छता सर्वेक्षण- 2020 के परिणाम में जयपुर सहित प्रदेश के 3 शहरों में टॉप 50 में अपनी जगह बनाई. ऐसे में डीएलबी डायरेक्टर दीपक नंदी ने अगले साल प्रदेश के 30 शहरों को इस लिस्ट में शामिल होने के लक्ष्य की बात कही. वहीं इस बार बदले गए पैरामीटर्स को लेकर सभी नगरीय निकायों को दिशा-निर्देश देने, और प्रदेश में लागू नो प्लास्टिक कानून की पालना भी सुनिश्चित करने की बात कही.

plastic free city  स्वच्छता सर्वेक्षण 2021  जयपुर की खबर  jaipur news  जयपुर में स्वच्छता  cleanliness in jaipur  प्लास्टिक फ्री जयपुर  plastic free jaipur  rajasthan news  sanitation survey 2021  सिंगल यूज प्लास्टिक  single use plastic  ग्रेटर नगर निगम कमिश्नर दिनेश यादव  commissioner dinesh yadav
सिंगल यूज प्लास्टिक

यह भी पढ़ेंः Ground Report: वो बरसात और तबाही के निशान, लाल डूंगरी के 'जख्म' अब भी हरे

बहरहाल, शहर में प्लास्टिक कोरोना वायरस स्प्रेडर साबित हो सकता है. क्योंकि ये वायरस प्लास्टिक की सतह पर ज्यादा देर तक जिंदा रह सकता है. राज्य सरकार ने पॉलीथिन से होने वाले नुकसान को देखते हुए इस पर रोक लगा रखी है. बावजूद इसके राजधानी में हर दिन करीब 250 टन प्लास्टिक कचरा निकल रहा है. ऐसे में निगम प्रशासन के सामने शहर को प्लास्टिक फ्री करना अब सबसे बड़ी चुनौती होगी.

जयपुर. बीते साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर देश को साल 2022 तक 'सिंगल यूज प्लास्टिक' से मुक्त करने का लक्ष्य रखा, जिसके बाद युद्ध स्तर पर सभी प्रदेशों में सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) पर प्रतिबंध लगाते हुए, इसके विकल्प निकाले गए. लेकिन कोरोना काल में एक बार फिर पॉलीथिन बैग, प्लास्टिक की बोतलें, फूड पैकेजिंग का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है. यही नहीं सब्जी और फल विक्रेता भी कागज की थैलियां छोड़ एक बार फिर पॉलीथिन थैलियों का इस्तेमाल करने लगे हैं.

गुलाबी नगरी के लिए प्लास्टिक फ्री होना सबसे बड़ी चुनौती

हालांकि स्वच्छता सर्वेक्षण- 2021 की स्टार रेटिंग में इस बार प्लास्टिक फ्री सिटी (Plastic Free City) के अंक जोड़े गए हैं, जिसका फीडबैक भी सीधे आम जनता से लिया जाएगा. लेकिन पॉलिथीन पर चालान काटने वाले निगम प्रशासन के अधिकारियों ने प्लास्टिक इस्तेमाल होने का ठीकरा शहरवासियों पर ही फोड़ दिया.

plastic free city  स्वच्छता सर्वेक्षण 2021  जयपुर की खबर  jaipur news  जयपुर में स्वच्छता  cleanliness in jaipur  प्लास्टिक फ्री जयपुर  plastic free jaipur  rajasthan news  sanitation survey 2021  सिंगल यूज प्लास्टिक  single use plastic  ग्रेटर नगर निगम कमिश्नर दिनेश यादव  commissioner dinesh yadav
प्लास्टिक फ्री होना सबसे बड़ी चुनौती

यह भी पढ़ेंः खबर का असर: जयपुर नगर निगम में अब जल्द होगी 3630 पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती

ग्रेटर नगर निगम कमिश्नर दिनेश यादव ने प्लास्टिक फ्री सिटी को बड़ी चुनौती बताते हुए कहा कि अब प्लास्टिक का वितरण करने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही शहरवासियों को प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर जागरूकता अभियान भी शुरू किया जाएगा. कमिश्नर ने कहा कि बीते दिनों उन्होंने शहर का दौरा भी किया, उसमें सामने आया कि प्लास्टिक नालों के रुकावट की वजह भी बनी. ऐसे में नगर निगम को भी अपने दायित्वों का पालन कठोरता से करना होगा.

plastic free city  स्वच्छता सर्वेक्षण 2021  जयपुर की खबर  jaipur news  जयपुर में स्वच्छता  cleanliness in jaipur  प्लास्टिक फ्री जयपुर  plastic free jaipur  rajasthan news  sanitation survey 2021  सिंगल यूज प्लास्टिक  single use plastic  ग्रेटर नगर निगम कमिश्नर दिनेश यादव  commissioner dinesh yadav
स्वच्छता सर्वेक्षण- 2021 की स्टार रेटिंग

यह भी पढ़ेंः SPECIAL: भारी पड़ सकती है ये लापरवाही, क्वॉरेंटाइन सेंटरों में आग से बचने के लिए सुरक्षा उपकरणों का अभाव

उधर, स्वच्छता सर्वेक्षण- 2020 के परिणाम में जयपुर सहित प्रदेश के 3 शहरों में टॉप 50 में अपनी जगह बनाई. ऐसे में डीएलबी डायरेक्टर दीपक नंदी ने अगले साल प्रदेश के 30 शहरों को इस लिस्ट में शामिल होने के लक्ष्य की बात कही. वहीं इस बार बदले गए पैरामीटर्स को लेकर सभी नगरीय निकायों को दिशा-निर्देश देने, और प्रदेश में लागू नो प्लास्टिक कानून की पालना भी सुनिश्चित करने की बात कही.

plastic free city  स्वच्छता सर्वेक्षण 2021  जयपुर की खबर  jaipur news  जयपुर में स्वच्छता  cleanliness in jaipur  प्लास्टिक फ्री जयपुर  plastic free jaipur  rajasthan news  sanitation survey 2021  सिंगल यूज प्लास्टिक  single use plastic  ग्रेटर नगर निगम कमिश्नर दिनेश यादव  commissioner dinesh yadav
सिंगल यूज प्लास्टिक

यह भी पढ़ेंः Ground Report: वो बरसात और तबाही के निशान, लाल डूंगरी के 'जख्म' अब भी हरे

बहरहाल, शहर में प्लास्टिक कोरोना वायरस स्प्रेडर साबित हो सकता है. क्योंकि ये वायरस प्लास्टिक की सतह पर ज्यादा देर तक जिंदा रह सकता है. राज्य सरकार ने पॉलीथिन से होने वाले नुकसान को देखते हुए इस पर रोक लगा रखी है. बावजूद इसके राजधानी में हर दिन करीब 250 टन प्लास्टिक कचरा निकल रहा है. ऐसे में निगम प्रशासन के सामने शहर को प्लास्टिक फ्री करना अब सबसे बड़ी चुनौती होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.