जयपुर. विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को पिस्टुला की दिक्कत के चलते सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका ऑपरेशन किया जाएगा. बताया जा रहा है कि सीपी जोशी को काफी दिनों से पिस्टुला की समस्या थी जिसकी वजह से वो अस्वस्थ रह रहे थे.
दरअसल, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी पिछले कुछ दिनों से पिस्टुला के चलते अस्वस्थ चल रहे थे और इसी परेशानी के चलते कुछ समय पहले सीपी जोशी के स्वास्थ्य को लेकर कुछ जांचें सवाई मानसिंह अस्पताल में भी की गई थी. जिसके बाद शनिवार को ज्यादा परेशानी होने के बाद उन्हें दोपहर बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया और उनका ऑपरेशन किया जाएगा.
वहीं, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी ने जानकारी देते हुए कहा है कि शनिवार को सीपी जोशी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उनका ऑपरेशन किया जाएगा.
पढ़ें- कर्मचारियों की मांगों को लेकर कांग्रेस सरकार का रुख सकारात्मक रहेगा : महेश जोशी
एसएमएस अस्पताल के चिकित्सक डॉ रामदागा, डॉ लक्ष्मण अग्रवाल और डॉ एसएस यादव की ओर से सीपी जोशी का ऑपरेशन किया जाएगा और अगले 1 से 2 दिन सीपी जोशी को अस्पताल में ही भर्ती रखा जाएगा. जिसके बाद स्वास्थ्य की कुछ जांचे करने के बाद ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा.