ETV Bharat / city

Central Waqf Council : सेंट्रल वक्फ कौंसिल टीम ने वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का लिया जायजा, अतिक्रमण पक जताई नाराजगी - Rajasthan hindi news

सेंट्रल वक्फ कौंसिल की टीम राजस्थान में तीन दिवसीय दौरे पर (Central Waqf Council team visits Rajasthan) है. टीम के सदस्यों ने दौरे के दौरान वक्फ की संपत्तियों पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जताई है.

Central Waqf Council team visits Rajasthan
सेंट्रल वक्फ कौंसिल टीम के सदस्य
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 8:29 PM IST

जयपुर. सेंट्रल वक्फ कौंसिल की टीम तीन दिवसीय राजस्थान दौरे पर (Central Waqf Council team visits Rajasthan) है. यह टीम राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों में वक्फ की सम्पत्तियों का जायजा ले रही है. दौरे के दौरान इन्हें कई तरह की खामियां नजर आई है. टीम ने वक्फ की संपत्तियों पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर नाराजगी भी जताई है.

सेंट्रल वक्फ कौंसिल की टीम में सदस्य एवं जम्मू कश्मीर की वक्फ चेयरपर्सन डॉ दरकशा, हनीफ अली, मुफ्ती मोहम्मद हारून शामिल हैं. टीम ने शनिवार को राजधानी जयपुर के कर्बला दरगाह, जामा मस्जिद, आमेर दरगाह, मुस्लिम स्कूल, मुस्लिम मुसाफिर खाना सहित अन्य सम्पत्तियों का जायजा लिया. वहीं सेंट्रल वक्फ कौंसिल की टीम ने राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड को लेकर नाराजगी भी जताई है. टीम की सदस्य डॉ दरकशा ने कहा कि हर साल अलग अलग जगह पर निरीक्षण के लिए जाना होता है. इस साल हम लोग राजस्थान आएं है. दौरा कर कर पूरी रिपोर्ट बनाकर हम सेंटल कमेटी को भेजेंगे.

डॉ दरकशा, सदस्य सेंट्रल वक्फ कॉन्सिल

राजस्थान वक्फ की संपत्तियों पर नाराजगी जताते हुए टीम के सदस्य हनीफ अली ने कहा कि हम लोगों को यहां पर काफी कमी नजर आई है. यहां पर हर वक्फ प्रॉपर्टी पर अतिक्रमण नजर आ रहे हैं. करीब 80 फीसदी प्रॉपर्टी इनके कब्जे में ही नहीं है. अधिकतर वक्फ की संपत्तियां रेवन्यू बोर्ड में दर्ज नहीं है. यदि रेवेन्यू बोर्ड में संपत्ति दर्ज नहीं होती है तो किसी भी मामले में हमारा पक्ष कमजोर हो जाता है. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की भी बहुत कमी है. दौरे के दौरान टीम के साथ राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के कर्मचारी और अधिकारी भी मौजूद रहे.

जयपुर. सेंट्रल वक्फ कौंसिल की टीम तीन दिवसीय राजस्थान दौरे पर (Central Waqf Council team visits Rajasthan) है. यह टीम राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों में वक्फ की सम्पत्तियों का जायजा ले रही है. दौरे के दौरान इन्हें कई तरह की खामियां नजर आई है. टीम ने वक्फ की संपत्तियों पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर नाराजगी भी जताई है.

सेंट्रल वक्फ कौंसिल की टीम में सदस्य एवं जम्मू कश्मीर की वक्फ चेयरपर्सन डॉ दरकशा, हनीफ अली, मुफ्ती मोहम्मद हारून शामिल हैं. टीम ने शनिवार को राजधानी जयपुर के कर्बला दरगाह, जामा मस्जिद, आमेर दरगाह, मुस्लिम स्कूल, मुस्लिम मुसाफिर खाना सहित अन्य सम्पत्तियों का जायजा लिया. वहीं सेंट्रल वक्फ कौंसिल की टीम ने राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड को लेकर नाराजगी भी जताई है. टीम की सदस्य डॉ दरकशा ने कहा कि हर साल अलग अलग जगह पर निरीक्षण के लिए जाना होता है. इस साल हम लोग राजस्थान आएं है. दौरा कर कर पूरी रिपोर्ट बनाकर हम सेंटल कमेटी को भेजेंगे.

डॉ दरकशा, सदस्य सेंट्रल वक्फ कॉन्सिल

राजस्थान वक्फ की संपत्तियों पर नाराजगी जताते हुए टीम के सदस्य हनीफ अली ने कहा कि हम लोगों को यहां पर काफी कमी नजर आई है. यहां पर हर वक्फ प्रॉपर्टी पर अतिक्रमण नजर आ रहे हैं. करीब 80 फीसदी प्रॉपर्टी इनके कब्जे में ही नहीं है. अधिकतर वक्फ की संपत्तियां रेवन्यू बोर्ड में दर्ज नहीं है. यदि रेवेन्यू बोर्ड में संपत्ति दर्ज नहीं होती है तो किसी भी मामले में हमारा पक्ष कमजोर हो जाता है. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की भी बहुत कमी है. दौरे के दौरान टीम के साथ राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के कर्मचारी और अधिकारी भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.