जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) में सांसद हनुमान बेनीवाल (MP Hanuman Beniwal) बतौर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी संयोजक सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए. उन्होंने सरकार से कहा कि 500 से ज्यादा किसान अपनी शहादत दे चुके हैं. ऐसे में सरकार को कृषि कानून को वापस लेकर किसानों को राहत देना चाहिए, क्योंकि अन्नदाता का राष्ट्र के विकास में बहुत बड़ा योगदान है.
सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि किसानों के हक की लड़ाई में किसानों के लिए प्रतिकूल मौसम में प्राण देने वाले किसानों को शहीद का दर्जा भी दिया जाए. बेनीवाल ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और बढ़ रही महंगाई का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि इस पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है. कोरोना प्रबंधन में फेलियर के लिए केंद्र को भी जिम्मेदार बताया. कोरोना से काल का शिकार बने लोगों के आश्रितों को बड़ा आर्थिक पैकेज दिए जाने की मांग भी की.
पढ़ें: अगले विधानसभा सत्र से पहले गहलोत मंत्रिमंडल का विस्तार चाहती है भाजपा, ये है कारण..
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सांसदों के नियम 377 और शून्यकाल में उठाए गए लोक महत्व के मुद्दों पर तय समय में सरकार के जवाब देने की परंपरा बनाई जाए. उन्होंने सर्वदलीय बैठक में सांसदों को क्षेत्र के विकास के लिए मिलने वाली सांसद निधि को बहाल कर राशि को 40 करोड़ रुपये सालाना करने की मांग भी की. बेनीवाल ने कहा कि सांसद निधि को रोकने से जिले के कई विकास कार्य प्रभावित हुए हैं.
सोमवार से संसद का मानसून सत्र से शुरू हो रहा है. मानसून सत्र से पहले बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में संसद सत्र से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए केंद्र सरकार और लोकसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में नेताओं ने सरकार को कई सुझाव दिए. सर्वदलीय बैठक में कई केंद्रीय मंत्रियों सहित राजनीतिक दलों के प्रमुख प्रतिनिधि मौजूद रहे.