जयपुर. जिला कलेक्टर जोगाराम ने जयपुर कलेक्ट्रेट परिसर में 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय किया है और पहली मंजिल पर करीब 21 कैमरे लग चुके हैं. इन कैमरों के जरिए ऐसे कर्मचारियों पर नजर रखी जाएगी जो काम नहीं करते हैं या कार्यालाय समय में इधर-उधर घूमते रहते हैं. खुद जिला कलेक्टर जोगाराम की इसकी मॉनिटरिंग करेंगे. जो भी कर्मचारी देरी से आते हैं और कार्यालय समय मे इधर-उधर घूमते रहते हैं वे कैद हो जाएंगे.
साथ ही यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति कलेक्ट्रेट परिसर में आता है तो वह भी इन सीसीटीवी कैमरों की जद में आ जाएगा. कलेक्ट्रेट की पहली मंजिल में 21 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके है. यह कैमरे जिला कलेक्टर के अधीन आने वाले सभी शाखाओं, कलेक्टर कोर्ट, स्टेनो, रीडर कक्ष, सिंगल विंडो और सभागार में लगाये गए है. पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को सीसीटीवी कैमरों से कवर किया जाएगा.
पढ़ेंः आप' ने शुरू की राष्ट्र नवनिर्माण यात्रा, दो चरणों में 23 मार्च तक चलेगी यात्रा
बता दें कि जिला कलेक्टर का पदभार ग्रहण करने के बाद जोगाराम कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण किया था. जिसमें अधिकांश कर्मचारी और अधिकारी अनुपस्थित मिले थे. कलेक्टर ने सभी शाखाओं के उपस्थिति रजिस्टर भी जब्त किए थे. साथ ही कर्मचारियों ने काम से इधर-उधर जाने का बहाना भी बनाया था.
कलेक्ट्रेट परिसर में पूरे जिले से लोग अपने काम के लिए आते हैं, लेकिन कर्मचारी और अधिकारी समय पर नहीं मिलते हैं. जिसके कारण उनको परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसकी शिकायत भी कलेक्टर जोगाराम की बात पास पहुंची थी. इसके बाद कलेक्टर जोगाराम ने कलेक्ट्रेट परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय किया है.