ETV Bharat / city

10वीं बोर्ड के परिणाम जारी करने के लिए जानकारी जुटा रहा CBSE, स्कूलों को जारी किए निर्देश - सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा

कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते आंकड़ों के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पिछले दिनों 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करते हुए विद्यार्थियों को प्रमोट करने का फैसला लिया था. अब सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करने की कवायद में जुट गया है. इसके लिए स्कूलों से 10वीं के विद्यार्थियों के बारे में जानकारी जुटाई गई है.

jaipur news, CBSE 10th board exam
10वीं बोर्ड के परिणाम जारी करने के लिए जानकारी जुटा रहा CBSE
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 5:59 PM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते आंकड़ों के बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पिछले दिनों दसवीं बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया था. इसके बाद अब दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है. बीते दिनों सीबीएसई की ओर से शहर के सभी स्कूलों को एक फॉर्मेट भेजा गया था, जिसमें स्कूलों से दसवीं क्लास के स्टूडेंट के इवैल्यूएशन से संबंधित जानकारियां मांगी गई थी.

वहीं बोर्ड की ओर से स्कूलों को इंटरनल असेसमेंट के अंक भी भेजने के निर्देश दिए गए हैं. सीबीएसई बोर्ड के जयपुर सिटी को-ऑर्डिनेटर अशोक वैद ने बताया कि सीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम को लेकर तैयारी कर रहा है. बोर्ड वर्तमान में परिणाम जारी करने का मैकेनिज्म और क्राइटेरिया तय करने में जुटा है. इसलिए स्कूलों से जानकारी मांगी गई है. एक-दो दिन पहले ही सभी स्कूलों ने जानकारी भरकर भिजवा दी है. अब जानकारियों को एकत्रित कर मूल्यांकन का तरीका तय होगा और फिर रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन सिलेंडर और जीवनदायिनी दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन

जानकारी के अनुसार सीबीएसई ने यह पूछा है कि स्कूलों ने सत्र 2020-21 में कक्षा दसवीं के छात्रों का मूल्यांकन किस प्रकार किया है. पीरिऑडिक्स टेस्ट, मिड टर्म टेस्ट, प्री-बोर्ड टेस्ट और ऑनलाइन व ऑफलाइन परीक्षाओं के संबंध में भी जानकारी मांगी गई है. इसमें सालभर हुए प्रोजेक्ट वर्क असाइनमेंट की भी जानकारी मांगी गई है. उसके आधार पर ही परिणाम तय किया जाएगा.

जयपुर. कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते आंकड़ों के बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पिछले दिनों दसवीं बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया था. इसके बाद अब दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है. बीते दिनों सीबीएसई की ओर से शहर के सभी स्कूलों को एक फॉर्मेट भेजा गया था, जिसमें स्कूलों से दसवीं क्लास के स्टूडेंट के इवैल्यूएशन से संबंधित जानकारियां मांगी गई थी.

वहीं बोर्ड की ओर से स्कूलों को इंटरनल असेसमेंट के अंक भी भेजने के निर्देश दिए गए हैं. सीबीएसई बोर्ड के जयपुर सिटी को-ऑर्डिनेटर अशोक वैद ने बताया कि सीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम को लेकर तैयारी कर रहा है. बोर्ड वर्तमान में परिणाम जारी करने का मैकेनिज्म और क्राइटेरिया तय करने में जुटा है. इसलिए स्कूलों से जानकारी मांगी गई है. एक-दो दिन पहले ही सभी स्कूलों ने जानकारी भरकर भिजवा दी है. अब जानकारियों को एकत्रित कर मूल्यांकन का तरीका तय होगा और फिर रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन सिलेंडर और जीवनदायिनी दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन

जानकारी के अनुसार सीबीएसई ने यह पूछा है कि स्कूलों ने सत्र 2020-21 में कक्षा दसवीं के छात्रों का मूल्यांकन किस प्रकार किया है. पीरिऑडिक्स टेस्ट, मिड टर्म टेस्ट, प्री-बोर्ड टेस्ट और ऑनलाइन व ऑफलाइन परीक्षाओं के संबंध में भी जानकारी मांगी गई है. इसमें सालभर हुए प्रोजेक्ट वर्क असाइनमेंट की भी जानकारी मांगी गई है. उसके आधार पर ही परिणाम तय किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.