ETV Bharat / city

CBSE Board Exam Result : CBSE दसवीं के परिणाम के बाद जयपुर के टॉपर्स ने बताई अपनी भविष्य की दिशा - Rajasthan hindi news

सीबीएसई बोर्ड के 12वीं और 10 वीं के बोर्ड परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिए (CBSE Board Exam Result) हैं. जयपुर में 10वीं और 12वीं कक्षा के कई छात्रों ने 97 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.

CBSE class 12th and 10th students secured more than 97 percent marks
छात्रों की तस्वीर
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 7:56 PM IST

जयपुर. सीबीएसई के छात्रों का आज इंतजार खत्म हुआ. पहले 12वीं और फिर 10 वीं बोर्ड के रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिए (CBSE Board Exam Result ) गए. जिसे लेकर छात्रों के चेहरों पर उत्साह और उनके अभिभावकों के चेहरे पर संतुष्टि देखने को मिली है. जयपुर में बड़ी संख्या में छात्रों ने 97 प्रतिशत तक अंक हासिल किए हैं. जयपुर के कुछ टॉपर्स ने ईटीवी भारत से साझा की अपनी भविष्य की दिशा.

97 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली नोमपेन्ह पाराशर ने बताया कि वो आगे चलकर आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं और देश की एडमिनिस्ट्रेटिव कंडीशन को सुधारना चाहती हैं. ताकि जैसे वो अच्छी एजुकेशन प्राप्त कर पा रही हैं, आगे चलकर और छात्रों को भी नॉलेजेबल एजुकेशन मिल सके. वहीं उनके पिता ने बताया कि उनकी बेटी का सिविल सर्विसेज चयन करने का जो ड्रीम प्रोजेक्ट है, उससे वो सहमत भी हैं और उनके साथ पूरी मेहनत करेंगे. क्योंकि देश की निर्णय प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी बढ़नी चाहिए.

सीबीएसई छात्रों के बयान

पढ़ें: CBSE Results 2022: 10वीं कक्षा का परिणाम जारी, 98.14 फीसदी के साथ अजमेर रीजन चौथे स्थान पर

इसके अलावा 97 प्रतिशत हासिल करने वाली वंशिका ने बताया कि उन्होंने रिजल्ट आने से पहले ही साइंस बायो स्ट्रीम में अपनी तैयारी शुरू कर दी है, और चूंकि उनका रुझान मेडिकल साइंस की तरफ है और उनका मोटो है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद की जा सके. वहीं 96.4 प्रतिशत प्राप्त करने वाली आन्या वर्मा ने बताया कि 11वीं कक्षा में साइंस बायो लेकर के नीट की भी तैयारी करेंगी. उनका लक्ष्य 12वीं को 100 प्रतिशत अंक के साथ पास कर नीट क्रेक करते हुए डॉक्टर बनने का लक्ष्य है. वहीं आन्या के पिता ने बताया कि बच्चे ही हमारा फ्यूचर हैं, वो खुद नीट फाइट करना चाहते थे. लेकिन नहीं कर पाए. अब उनका ये टारगेट उनकी बेटी पूरा करेगी. बहरहाल, ये वो दौर है जब छात्र 10वीं से 11वीं की तरफ एक स्टेप बढ़े हैं. युवा क्लास है जहां इन्हें अपने भविष्य की दिशा तय करते हुए सब्जेक्ट भी सेलेक्ट करने हैं.

जयपुर. सीबीएसई के छात्रों का आज इंतजार खत्म हुआ. पहले 12वीं और फिर 10 वीं बोर्ड के रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिए (CBSE Board Exam Result ) गए. जिसे लेकर छात्रों के चेहरों पर उत्साह और उनके अभिभावकों के चेहरे पर संतुष्टि देखने को मिली है. जयपुर में बड़ी संख्या में छात्रों ने 97 प्रतिशत तक अंक हासिल किए हैं. जयपुर के कुछ टॉपर्स ने ईटीवी भारत से साझा की अपनी भविष्य की दिशा.

97 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली नोमपेन्ह पाराशर ने बताया कि वो आगे चलकर आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं और देश की एडमिनिस्ट्रेटिव कंडीशन को सुधारना चाहती हैं. ताकि जैसे वो अच्छी एजुकेशन प्राप्त कर पा रही हैं, आगे चलकर और छात्रों को भी नॉलेजेबल एजुकेशन मिल सके. वहीं उनके पिता ने बताया कि उनकी बेटी का सिविल सर्विसेज चयन करने का जो ड्रीम प्रोजेक्ट है, उससे वो सहमत भी हैं और उनके साथ पूरी मेहनत करेंगे. क्योंकि देश की निर्णय प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी बढ़नी चाहिए.

सीबीएसई छात्रों के बयान

पढ़ें: CBSE Results 2022: 10वीं कक्षा का परिणाम जारी, 98.14 फीसदी के साथ अजमेर रीजन चौथे स्थान पर

इसके अलावा 97 प्रतिशत हासिल करने वाली वंशिका ने बताया कि उन्होंने रिजल्ट आने से पहले ही साइंस बायो स्ट्रीम में अपनी तैयारी शुरू कर दी है, और चूंकि उनका रुझान मेडिकल साइंस की तरफ है और उनका मोटो है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद की जा सके. वहीं 96.4 प्रतिशत प्राप्त करने वाली आन्या वर्मा ने बताया कि 11वीं कक्षा में साइंस बायो लेकर के नीट की भी तैयारी करेंगी. उनका लक्ष्य 12वीं को 100 प्रतिशत अंक के साथ पास कर नीट क्रेक करते हुए डॉक्टर बनने का लक्ष्य है. वहीं आन्या के पिता ने बताया कि बच्चे ही हमारा फ्यूचर हैं, वो खुद नीट फाइट करना चाहते थे. लेकिन नहीं कर पाए. अब उनका ये टारगेट उनकी बेटी पूरा करेगी. बहरहाल, ये वो दौर है जब छात्र 10वीं से 11वीं की तरफ एक स्टेप बढ़े हैं. युवा क्लास है जहां इन्हें अपने भविष्य की दिशा तय करते हुए सब्जेक्ट भी सेलेक्ट करने हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.