जयपुर. राजधानी के अलग-अलग थाना इलाकों से दो महिलाओं ने अपने-अपने पति के खिलाफ गंभीर धाराओं (Cases registered against Husbands in Jaipur) में केस दर्ज कराए हैं. दोनों पीड़ित महिलाएं में से एक बीमार है तो एक अपनी दो बेटियों के साथ तनाव में है. जयपुर के करणी विहार और चौमू थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पहला मामला करणी विहार थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पति प्रवीण के खिलाफ दर्ज करवाया है.
थानाधिकारी जयसिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की शादी 18 साल पहले भरतपुर के रहने वाले पुनीत से हुई थी. पति पहले से नशे करता था जो शादी के बाद भी नहीं छूटे. नशे में पुनीत पीड़िता के साथ मारपीट किया करता था. जिसके चलते दो बेटियों को लेकर पीड़िता अपने पति से अलग हो गई और जयपुर आकर रहने लगी. पीड़िता ने पुनीत के खिलाफ भरतपुर में घरेलू हिंसा का मामला भी दर्ज करवा रखा है. इसके बाद पुनीत ने अपनी पत्नी का नंबर सोशल मीडिया पर डाल दिया. साथ ही न्यूड फोटोज के साथ अपनी पत्नी को कॉल गर्ल बता कर पोस्ट कर दिया. जब लोगों ने रेट पूछने के लिए पीड़िता को फोन करना शुरू किया, तब जाकर मामले का पता चला.
आरोपी ने न केवल पीड़िता का फोन नंबर बल्कि उसके घर का पता भी सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके चलते पीड़िता और उसकी दोनों बेटियों को लोग परेशान कर रहे थे. पीड़िता ने फोन कर प्रवीण की इन हरकतों का विरोध किया तो उसने पीड़िता और दोनों बेटियों को जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद पीड़िता ने गुरुवार को पुलिस थाने पहुंच प्रवीण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि कोर्ट के समझाकर भेजने के आधा घंटे बाद ही पति ने उसकी जान लेने की कोशिश की थी.
चौमू थाने में एक विवाहिता ने अपने पति श्रवण के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. जांच अधिकारी मोहनलाल ने बताया कि पति और पत्नी में शादी के कुछ दिन बाद अनबन होने लगी और दोनों ने एक दूसरे पर केस कर दिया था. केस की सुनवाई के चलते चौमू न्यायलय ने गुरुवार को दंपती को बुलाया. दोनों कोर्ट पहुंचे तो कोर्ट ने बच्चे का हवाला देते हुए दोनों को राजीनामा करने की सलाह दी. कोर्ट की बात मानकर भविष्य में झगड़ा न करने और मिलजुल कर रहने का कह कर दंपती कोर्ट से अपने बच्चे के साथ चले गए.
पढ़ें. पति ने पत्नी को बेटियों समेत घर से निकाला, तेजाब फेंकने की भी दी धमकी
इसी दौरान रास्ते में फिर किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. दोनों पति पत्नी चलती बाइक (Husband tried choking wife in Jaipur) पर ही झगड़ा करने लगे. कुछ दूरी पर जाने के बाद श्रवण ने सुनसान इलाके में बाइक रोकी और पत्नी के गले में उसकी ही चुन्नी लपेट कर जान लेने की कोशिश की. राहगीरों ने श्रवण के चंगुल से उसकी पत्नी को मुक्त करवाया और पकड़ कर जमकर धुनाई कर डाली. इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची चोमू थाना पुलिस ने श्रवण को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस थाने पहुंच श्रवण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया.