ETV Bharat / city

जयपुर में भूमाफियाओं ने बेच दी सरकारी जमीन, दो के खिलाफ केस दर्ज - Jaipur hindi news

जयपुर में भूमाफियाओं ने धोखाधड़ी कर एक व्यक्ति को सरकारी जमीन बेच दी. परिवादी का आरोप है कि उसने 5 बीघा जमीन का सौदा किया था. जिसके उसने करोड़ों रुपए दिए लेकिन बाद में उसे पता चला कि वो सरकारी जमीन है. ऐसे में परिवादी ने दो लोगों पर ठगी का केस दर्ज करवाया है.

Land mafia sold government land, राजस्थान हिंदी न्यूज
जयपुर में भूमाफियाओं ने बेची सरकारी जमीन
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 9:45 AM IST

जयपुर. राजधानी के करणी विहार थाना इलाके में भू माफियाओं ने धोखाधड़ी कर एक व्यक्ति को सरकारी जमीन बेच दिया है. इस संबंध में पीड़ित की तरफ से थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. पीड़ित की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि उसकी विराट बिल्डहोम प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने का काम करती है.

परिवादी ने बताया कि साल 2019 में उसकी मुलाकात दिलीप चतुर्वेदी और संग्राम सिंह से हुई. जिन्होंने करणी विहार क्षेत्र में 5 बीघा से अधिक जमीन का सौदा तय किया. इसके लिए बकायदा भू माफिया संग्राम सिंह और दिलीप चतुर्वेदी ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर परिवादी को जमीन भी दिखाई और उस जमीन को अपना बताते हुए करोड़ों रुपए में पीड़ित को बेच दिया. जब काफी लंबे समय तक जमीन का पट्टा पीड़ित के नाम नहीं हुआ तो उसने संग्राम सिंह और दिलीप चतुर्वेदी से संपर्क किया. दोनों भूमाफिया पीड़ित को कुछ ना कुछ बहाना कर टालने लगे. शक होने पर जब पीड़ित ने 5 बीघा जमीन के बारे में पड़ताल की तो वह जमीन सरकारी पाई गई. जिसपर पीड़ित ने जब फिर से संग्राम सिंह और दिलीप चतुर्वेदी से संपर्क कर रुपए लौटाने को कहा तो उन्होंने रुपए वापस लौटाने से इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़ित की ओर से करणी विहार थाने में संग्राम सिंह और दिलीप चतुर्वेदी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण की पड़ताल करना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें. बीकानेर: बैंक डकैती के मामले में एक माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली

5.5 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत राजधानी की सांगानेर सदर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 5.5 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए सीताराम जांगिड़ और दीन दयाल शर्मा सीतापुरा रीको एरिया में मजदूरी करने का काम करते हैं. आरोपी अपने किराए के कमरे पर एक कट्टे में मादक पदार्थ भरकर रखते हैं. उसे फिर छोटी पुड़िया बनाकर सीतापुरा रीको एरिया में लोगों को बेचते हैं. आरोपी यह मादक पदार्थ कहां से लेकर आए और किन-किन लोगों को बेचते हैं इसके बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है.

जयपुर. राजधानी के करणी विहार थाना इलाके में भू माफियाओं ने धोखाधड़ी कर एक व्यक्ति को सरकारी जमीन बेच दिया है. इस संबंध में पीड़ित की तरफ से थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. पीड़ित की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि उसकी विराट बिल्डहोम प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जो मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाने का काम करती है.

परिवादी ने बताया कि साल 2019 में उसकी मुलाकात दिलीप चतुर्वेदी और संग्राम सिंह से हुई. जिन्होंने करणी विहार क्षेत्र में 5 बीघा से अधिक जमीन का सौदा तय किया. इसके लिए बकायदा भू माफिया संग्राम सिंह और दिलीप चतुर्वेदी ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर परिवादी को जमीन भी दिखाई और उस जमीन को अपना बताते हुए करोड़ों रुपए में पीड़ित को बेच दिया. जब काफी लंबे समय तक जमीन का पट्टा पीड़ित के नाम नहीं हुआ तो उसने संग्राम सिंह और दिलीप चतुर्वेदी से संपर्क किया. दोनों भूमाफिया पीड़ित को कुछ ना कुछ बहाना कर टालने लगे. शक होने पर जब पीड़ित ने 5 बीघा जमीन के बारे में पड़ताल की तो वह जमीन सरकारी पाई गई. जिसपर पीड़ित ने जब फिर से संग्राम सिंह और दिलीप चतुर्वेदी से संपर्क कर रुपए लौटाने को कहा तो उन्होंने रुपए वापस लौटाने से इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़ित की ओर से करणी विहार थाने में संग्राम सिंह और दिलीप चतुर्वेदी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण की पड़ताल करना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें. बीकानेर: बैंक डकैती के मामले में एक माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली

5.5 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत राजधानी की सांगानेर सदर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 5.5 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए सीताराम जांगिड़ और दीन दयाल शर्मा सीतापुरा रीको एरिया में मजदूरी करने का काम करते हैं. आरोपी अपने किराए के कमरे पर एक कट्टे में मादक पदार्थ भरकर रखते हैं. उसे फिर छोटी पुड़िया बनाकर सीतापुरा रीको एरिया में लोगों को बेचते हैं. आरोपी यह मादक पदार्थ कहां से लेकर आए और किन-किन लोगों को बेचते हैं इसके बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.