ETV Bharat / city

Theft case in Jaipur five star hotel: शातिर चोर जयेश ने 2003 में मुंबई के होटल से पहली बार लैपटॉप चुराया था..राजधानी जयपुर में कर चुका है 4 वारदात - जयपुर के होटल में दो करोड़ की चोरी

जयपुर के पांच सितारा होटल (Theft case in Jaipur five star hotel) से करोड़ों के जेवरात चुराने के मामले में गिरफ्तार आरोपी जयेश से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि उसने पांच सितारा होटल में पहली चोरी 2003 में की थी. वहीं राजधानी में अबतक वह 4 चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है.

Case of theft in Jaipur Five Star Hotel
जयपुर की फाइव स्टार होटर में चोरी का मामला
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 4:44 PM IST

जयपुर. जयपुर के होटल में दो करोड़ की चोरी का मामला शहर की पुलिस और मेजबानी के लिए साख का सवाल बन गया था. राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में स्थित पांच सितारा होटल (Theft case in Jaipur five star hotel) क्लार्क्स आमेर से 2 करोड़ रुपए की कीमत के गहने और नकदी चुराने वाले शातिर चोर जयेश रावजी सेजपाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया और पूछताछ की. आरोपी ने कई राज उगले हैं. जयपुर क्लार्क्स आमेर होटल चोरी मामला पिछले दिनों सुर्खियों में रहा था.

आरोपी जयेश ने पुलिस पूछताछ में बाताया कि उसने राजधानी जयपुर में अबतक कुल चार चोरी की वारदातें की हैं. इनमें दो वारदातें ऐसी हैं, जिनमें पुलिस आरोपी को आईडेंटिफाई नहीं कर सकी और दोनों में एफआर लगा दी गई. होटल में दो करोड़ की चोरी का मामला देशभर में चर्चा का विषय बन गया था.

पढ़ें. Crime In Jaipur: कहीं ट्रैक्टर चालक को बंधक बनाकर लूटा तो कहीं महिला का मंगलसूत्र छीनकर भागे बदमाश

जयपुर में अबतक की चार चोरियां

पुलिस पूछताछ में जयेश ने वर्ष 2012 में जयपुर में चोरी की पहली वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है. आरोपी ने राजधानी के अशोक नगर थाना इलाके में स्थित एक पांच सितारा होटल में पहली चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. उसके बाद दूसरी वारदात वर्ष 2016 में सोडाला थाना इलाके में स्थित पांच सितारा होटल में अंजाम दिया. इसके बाद जयेश ने वर्ष 2019 नवंबर माह में जयपुर के आमेर थाना इलाके में और वर्ष 2021 के नवंबर माह में जवाहर सर्किल थाना इलाके में चोरी की दो अन्य वारदातों को अंजाम दिया.

वर्ष 2003 में दिया पांच सितारा होटल में चोरी की पहली वारदात को अंजाम

शातिर जयेश से हुई पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसने वर्ष 2003 में मुंबई की एक पांच सितारा होटल की कैंटीन में काम करने के दौरान अपने साथी रमेश भानजी के साथ मिलकर चोरी की पहली वारदात को अंजाम दिया था. उस वक्त आरोपी ने होटल में ठहरे एक व्यक्ति का लैपटॉप चुराया. उस वारदात में पुलिस आरोपी को नहीं ढूंढ सकी, जिसके चलते जयेश के हौसले और बुलंद हो गए.

पढ़ें. Rape Case in Jaipur: कहीं शादी का झांसा देकर दुष्कर्म तो कहीं जबरन घर में घुस दुष्कर्म

इसके बाद आरोपी जयेश ने अलग-अलग राज्यों में जाकर पांच सितारा होटल में चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया. पांच सितारा होटल में चोरी करने के प्रकरण में सबसे पहले जयेश को आगरा पुलिस ने वर्ष 2006 में गिरफ्तार किया. जेल से बाहर आने के बाद फिर से जयेश पांच सितारा होटल में चोरी की वारदातों को अंजाम देने में लिप्त हो गया.

इसके बाद वर्ष 2018 में हैदराबाद पुलिस ने जयेश को पांच सितारा होटल में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया. जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद फिर से जयेश ने पहले की तरह पांच सितारा होटल में चोरी की वारदातों को अंजाम देना लगातार जारी रखा. उसके बाद अब जयेश को जयपुर की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने पांच सितारा होटल में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जो फिलहाल वर्तमान में पुलिस कस्टडी में चल रहा है.

जयपुर. जयपुर के होटल में दो करोड़ की चोरी का मामला शहर की पुलिस और मेजबानी के लिए साख का सवाल बन गया था. राजधानी के जवाहर सर्किल थाना इलाके में स्थित पांच सितारा होटल (Theft case in Jaipur five star hotel) क्लार्क्स आमेर से 2 करोड़ रुपए की कीमत के गहने और नकदी चुराने वाले शातिर चोर जयेश रावजी सेजपाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया और पूछताछ की. आरोपी ने कई राज उगले हैं. जयपुर क्लार्क्स आमेर होटल चोरी मामला पिछले दिनों सुर्खियों में रहा था.

आरोपी जयेश ने पुलिस पूछताछ में बाताया कि उसने राजधानी जयपुर में अबतक कुल चार चोरी की वारदातें की हैं. इनमें दो वारदातें ऐसी हैं, जिनमें पुलिस आरोपी को आईडेंटिफाई नहीं कर सकी और दोनों में एफआर लगा दी गई. होटल में दो करोड़ की चोरी का मामला देशभर में चर्चा का विषय बन गया था.

पढ़ें. Crime In Jaipur: कहीं ट्रैक्टर चालक को बंधक बनाकर लूटा तो कहीं महिला का मंगलसूत्र छीनकर भागे बदमाश

जयपुर में अबतक की चार चोरियां

पुलिस पूछताछ में जयेश ने वर्ष 2012 में जयपुर में चोरी की पहली वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है. आरोपी ने राजधानी के अशोक नगर थाना इलाके में स्थित एक पांच सितारा होटल में पहली चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. उसके बाद दूसरी वारदात वर्ष 2016 में सोडाला थाना इलाके में स्थित पांच सितारा होटल में अंजाम दिया. इसके बाद जयेश ने वर्ष 2019 नवंबर माह में जयपुर के आमेर थाना इलाके में और वर्ष 2021 के नवंबर माह में जवाहर सर्किल थाना इलाके में चोरी की दो अन्य वारदातों को अंजाम दिया.

वर्ष 2003 में दिया पांच सितारा होटल में चोरी की पहली वारदात को अंजाम

शातिर जयेश से हुई पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसने वर्ष 2003 में मुंबई की एक पांच सितारा होटल की कैंटीन में काम करने के दौरान अपने साथी रमेश भानजी के साथ मिलकर चोरी की पहली वारदात को अंजाम दिया था. उस वक्त आरोपी ने होटल में ठहरे एक व्यक्ति का लैपटॉप चुराया. उस वारदात में पुलिस आरोपी को नहीं ढूंढ सकी, जिसके चलते जयेश के हौसले और बुलंद हो गए.

पढ़ें. Rape Case in Jaipur: कहीं शादी का झांसा देकर दुष्कर्म तो कहीं जबरन घर में घुस दुष्कर्म

इसके बाद आरोपी जयेश ने अलग-अलग राज्यों में जाकर पांच सितारा होटल में चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया. पांच सितारा होटल में चोरी करने के प्रकरण में सबसे पहले जयेश को आगरा पुलिस ने वर्ष 2006 में गिरफ्तार किया. जेल से बाहर आने के बाद फिर से जयेश पांच सितारा होटल में चोरी की वारदातों को अंजाम देने में लिप्त हो गया.

इसके बाद वर्ष 2018 में हैदराबाद पुलिस ने जयेश को पांच सितारा होटल में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया. जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद फिर से जयेश ने पहले की तरह पांच सितारा होटल में चोरी की वारदातों को अंजाम देना लगातार जारी रखा. उसके बाद अब जयेश को जयपुर की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने पांच सितारा होटल में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जो फिलहाल वर्तमान में पुलिस कस्टडी में चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.