ETV Bharat / city

जेडीए का अनुमोदित भूखंड फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेचा, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके में भूखंड के फर्जी दस्तावेज तैयार कर कब्जा जमाने का मामला सामने आया है. अपनी दबंगई के दम पर एक महिला के पट्टेशुदा प्लाट पर कब्जा जमाया गया है. निवारू रोड पर जेडीए के अनुमोदित भूखंड को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेच दिया गया.

fake sale of land in Jaipur, land dispute case
जेडीए का अनुमोदित भूखंड फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेचा
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 12:35 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके में भूखंड के फर्जी दस्तावेज तैयार कर कब्जा जमाने का मामला सामने आया है. अपनी दबंगई के दम पर एक महिला के पट्टेशुदा प्लाट पर कब्जा जमाया गया है. निवारू रोड पर जेडीए के अनुमोदित भूखंड को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेच दिया गया. भूखंड को सोसाइटी के पट्टे के आधार पर विचार किया गया है, जबकि जेडीए का अनुमोदित पट्टा आज भी पीड़िता के पास मौजूद है.

जेडीए का अनुमोदित भूखंड फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेचा

सुभाष चौक निवासी पीड़ित महिला मिथलेश शर्मा की ओर से झोटवाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाने के कई साल बीतने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. पीड़िता के पति का निधन हो चुका है. पीड़िता मिथलेश शर्मा ने बताया कि इस प्लॉट को फर्जी दस्तावेजों से बेच दिया है. वर्ष 2015 में मामला दर्ज करवाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. 187 वर्ग गज का भूखंड जेडीए से अनुमोदित है, जो कि वर्ष 2002 को अनुमोदित हुआ था. पीड़िता के जेठ ने भूखंड हक त्याग कर दिया था.

इस भूखंड को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एक ही परिवार में एक के बाद एक कई बार बेचान कर दिया गया है. फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पत्नी से पति और सास से बहू के नाम बेचान कर दिया गया, जबकि सभी ओरिजिनल दस्तावेज पीड़िता के पास मौजूद हैं. उन्होंने पुलिस अधिकारियों पर भी कब्जा हटाने की एवज में कमीशन मांगने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने जेडीए और पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई. पीड़िता का आरोप है कि लगातार धमकियां दी जा रही हैं.

एटीएस और एसओजी ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ की कार्रवाई

राजस्थान एटीएस और एसओजी ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अफीम बरामद की है. मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एटीएस राजस्थान को सूचना मिली थी कि परवेज और सलीम मंसूरी बांसवाड़ा में मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं. एटीएस की टीम ने बांसवाड़ा कोतवाली पुलिस की मदद से दोनों आरोपियों को दबोच लिया. आरोपियों के कब्जे से 101 किलोग्राम अल्प्राजोलम पाउडर और 270 ग्राम अफीम बरामद की गई है. बांसवाड़ा में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.

आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि मुंबई और इंदौर से मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आरोपियों के कब्जे से बरामद किए गए अवैध मादक पदार्थों की कीमत करीब 1.25 करोड रुपए बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके में भूखंड के फर्जी दस्तावेज तैयार कर कब्जा जमाने का मामला सामने आया है. अपनी दबंगई के दम पर एक महिला के पट्टेशुदा प्लाट पर कब्जा जमाया गया है. निवारू रोड पर जेडीए के अनुमोदित भूखंड को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेच दिया गया. भूखंड को सोसाइटी के पट्टे के आधार पर विचार किया गया है, जबकि जेडीए का अनुमोदित पट्टा आज भी पीड़िता के पास मौजूद है.

जेडीए का अनुमोदित भूखंड फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेचा

सुभाष चौक निवासी पीड़ित महिला मिथलेश शर्मा की ओर से झोटवाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाने के कई साल बीतने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. पीड़िता के पति का निधन हो चुका है. पीड़िता मिथलेश शर्मा ने बताया कि इस प्लॉट को फर्जी दस्तावेजों से बेच दिया है. वर्ष 2015 में मामला दर्ज करवाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. 187 वर्ग गज का भूखंड जेडीए से अनुमोदित है, जो कि वर्ष 2002 को अनुमोदित हुआ था. पीड़िता के जेठ ने भूखंड हक त्याग कर दिया था.

इस भूखंड को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एक ही परिवार में एक के बाद एक कई बार बेचान कर दिया गया है. फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पत्नी से पति और सास से बहू के नाम बेचान कर दिया गया, जबकि सभी ओरिजिनल दस्तावेज पीड़िता के पास मौजूद हैं. उन्होंने पुलिस अधिकारियों पर भी कब्जा हटाने की एवज में कमीशन मांगने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने जेडीए और पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई. पीड़िता का आरोप है कि लगातार धमकियां दी जा रही हैं.

एटीएस और एसओजी ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ की कार्रवाई

राजस्थान एटीएस और एसओजी ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अफीम बरामद की है. मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एटीएस राजस्थान को सूचना मिली थी कि परवेज और सलीम मंसूरी बांसवाड़ा में मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं. एटीएस की टीम ने बांसवाड़ा कोतवाली पुलिस की मदद से दोनों आरोपियों को दबोच लिया. आरोपियों के कब्जे से 101 किलोग्राम अल्प्राजोलम पाउडर और 270 ग्राम अफीम बरामद की गई है. बांसवाड़ा में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.

आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि मुंबई और इंदौर से मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आरोपियों के कब्जे से बरामद किए गए अवैध मादक पदार्थों की कीमत करीब 1.25 करोड रुपए बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.