जयपुर. IPL सीजन 2020 में राजस्थान रॉयल्स से जुड़े मैच SMS स्टेडियम में कराने के लिए हाईकोर्ट से गुहार की गई है. मामले में रणजी खिलाड़ी राहुल कांवट और अन्य की ओर से दायर जनहित याचिका पर 30 जनवरी को अदालत सुनवाई करेगी.
याचिका में कहा गया है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी से हुए एमओयू में कहा गया है कि राजस्थान रॉयल्स के मैच स्टेडियम यानि एसएमएस स्टेडियम में कराए जाएंगे. जबकि आईपीएल के इस सीजन में मैच को गुवाहाटी में कराया जा रहा है. जिससे खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों को लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी. इसके अलावा राज्य सरकार को राजस्व के नुकसान के साथ ही आमजन को मिलने वाले रोजगार से भी महरूम होना पड़ेगा.
पढ़ें- कॉन्स्टेबल भर्ती-2019ः गृह सचिव पेश होकर आयु सीमा में छूट का आदेश स्पष्ट करें
याचिका में कहा गया कि आईपीएल में खेलने वाले स्थानीय खिलाड़ियों के होम ग्राउंड एसएमएस स्टेडियम में नहीं खेलने से उनका खेल भी प्रभावित होगा. याचिका में खेल विभाग के साथ ही खेल परिषद, बीसीसीआई, आरसीए और राजस्थान रॉयल्स को पक्षकार बनाया गया है.