जयपुर. प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है. इसी के तहत राजधानी में साइबर ठगों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को शिकायत के लिए मोबाइल पर एनीडेस्क एप डाउनलोड करवा कर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करके 70 हजार रुपए निकाल लिए. पीड़ित ने ऑनलाइन कार बुकिंग पर बिल ज्यादा आने पर कस्टमर केयर पर बात करने के लिए ऐप डाउनलोड किया था. जिसके बाद साइबर ठगों ने पीड़ित के खाते से रुपए निकाल लिए.
पीड़ित व्यक्ति ने जयपुर के रामनगरिया थाने में साइबर ठगी का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित टैक्सी कार लेकर दिल्ली गया था. बिल ज्यादा आने पर कस्टमर केयर पर बात करने के लिए ऐप डाउनलोड किया था. जिसके बाद साइबर ठगों ने मोबाइल फोन में एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करवा कर सहायता करने का झांसा देकर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर उसके खाते से 70 हजार की ठगी कर ली.
पीड़ित सतीश ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह अपनी पत्नी के साथ दिल्ली जाने के लिए ऑनलाइन कार बुक करवाई थी. जहां वह दिल्ली पहुंचकर कार चालक ने 3300 ले लिए. काम खत्म होने के बाद वापस लौटे तो कार चालक ने 4900 का बिल बना दिया. जिसके बाद पीड़ित ने ज्यादा रुपए होने का विरोध जताया तो ड्राइवर ने कहा कि कस्टमर केयर पर बात कर लीजिए.
पढ़ें: राजसमंद में तस्कर गिरफ्तार, 2 किलो से अधिक अफीम बरामद
पीड़ित ने अगले दिन ऑनलाइन कार कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर लेकर फोन किया तो फोन रिसीव करने वाले व्यक्ति ने पीड़ित को पैसे रिफंड कराने का झांसा देकर एनीडेस्क एप डाउनलोड करवाया. ऐप डाउनलोड होने के बाद ठग ने पीड़ित से ओटीपी पूछकर चार बार में उनके खाते से 70 हजार की ठगी कर ली. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. कॉल डिटेल और ट्रांजैक्शन डिटेल के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है.
कार सवार व्यक्ति से मारपीट करके लूट की वारदात...
जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में एक कार सवार व्यक्ति को रुकवा कर मारपीट करने और रुपए लूटने का मामला सामने आया है. बदमाशों ने कार चालक को रुकवा कर मारपीट करके पैसे छीन लिए. जिसपर पीड़ित ने मानसरोवर थाने में लूट का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. जयपुर की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी शास्त्रीनगर इलाके में इस में बेच रहा था. जहां, पुलिस ने मामले में आरोपी मोहम्मद फरदीन को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 12.56 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.