जयपुर. कोरोना काल में निजी स्कूलों की ओर से फीस वसूली के मामले में सर्वोच्च न्यायालय में शुक्रवार को एक बार फिर सुनवाई हुई. शुक्रवार को सुनवाई को दो दिन के लिए टाल दिया गया. अब कोरोना काल में निजी स्कूलों की ओर से फीस वसूली के मामले में सर्वोच्च न्यायालय में 8 फरवरी को सुनवाई होगी.
संयुक्त अभिभावक संघ के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि कोरोना काल में निजी स्कूलों की ओर से फीस वसूली का मामला सर्वोच्च न्यायालय के कोर्ट नम्बर पांच में पूरकवाद की सूची में 36 नंबर पर सूचीबद्ध था. जहां जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस दिनेश माहेश्वरी की खंडपीठ में इस मामले की सुनवाई हुई. फिलहाल, दो दिन के लिए सुनवाई टाल दी गई है. अब इस मामले में सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई होगी.
अभिषेक जैन ने बताया कि कोरोना काल में निजी स्कूलों की ओर से फीस वसूली के मामले में 18 दिसंबर को राजस्थान हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया था. इस फैसले को कैथोलिक एजुकेशन सोसायटी, शिक्षा कुल सेवा संस्थान (राजसमंद) और सवाई मानसिंह विद्यालय की मैनेजिंग कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. इस पर संयुक्त अभिभावक संघ ने कैविएट फाइल की है. संयुक्त अभिभावक संघ की लीगल सेल के प्रमुख अमित छंगाणी शुक्रवार को हुई सुनवाई में शामिल हुए.