ETV Bharat / city

चूरूः डीजे चालक पर सरियों से हमला, हिस्ट्रीशीटर सहित 6 के खिलाफ मामला दर्ज - Churu Police News

चूरू में शादी समारोह में गए डीजे चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने डीजे में तोड़फोड़ कर युवक पर लाठी सरियों से हमला किया.अस्पताल में भर्ती युवक के पर्चा बयान पर सदर थाने में 2 नामजद सहित 6 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चूरू में मारपीट का मामला,  Case of assault in Churu
डीजे चालक पर सरियों से हमला
author img

By

Published : Mar 10, 2020, 2:12 AM IST

चूरू. जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव बिनासर में सोमवार को शादी समारोह में गए डीजे चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. यहां गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने डीजे चालक के ऊपर लाठी सरियों से हमला कर दिया. हमले में युवक घायल हो गया. घायल युवक का राजकीय भर्तिया अस्पताल के ट्रामा वार्ड में उपचार चल रहा है.

डीजे चालक पर सरियों से हमला

जानकारी के अनुसार बदमाशों के हमले में अचेत हुए युवक को तबतक अस्पताल नहीं जाने दिया, जबतक मौके पर पुलिस नही पहुंच गई. बताया जा रहा है कि डीजे चालक पर हमला करने वालों में एक बदमाश सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है.

पढ़ें- VIRAL VIDEO: चंबल नदी के बीहड़ में युवक के साथ मारपीट, दो गिरफ्तार

घायल युवक रामस्वरूप ने बताया कि गांव बिनासर में शादी की बुकिंग ली हुई थी, जिसमें डीजे बजाने गया था. लेकिन इसी बीच गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने डीजे में तोड़फोड़ कर दी और मेरे ऊपर हमला कर दिया. बदमाशों के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची सदर थाना पुलिस ने घायल युवक के पर्चा बयान लिए. पुलिस ने घायल युवक के पर्चा बयान के आधार पर 2 नामजद सहित 6 अन्य के खिलाफ आईपीसी की संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं युवक पर हमले की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है.

चूरू. जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव बिनासर में सोमवार को शादी समारोह में गए डीजे चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. यहां गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने डीजे चालक के ऊपर लाठी सरियों से हमला कर दिया. हमले में युवक घायल हो गया. घायल युवक का राजकीय भर्तिया अस्पताल के ट्रामा वार्ड में उपचार चल रहा है.

डीजे चालक पर सरियों से हमला

जानकारी के अनुसार बदमाशों के हमले में अचेत हुए युवक को तबतक अस्पताल नहीं जाने दिया, जबतक मौके पर पुलिस नही पहुंच गई. बताया जा रहा है कि डीजे चालक पर हमला करने वालों में एक बदमाश सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है.

पढ़ें- VIRAL VIDEO: चंबल नदी के बीहड़ में युवक के साथ मारपीट, दो गिरफ्तार

घायल युवक रामस्वरूप ने बताया कि गांव बिनासर में शादी की बुकिंग ली हुई थी, जिसमें डीजे बजाने गया था. लेकिन इसी बीच गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने डीजे में तोड़फोड़ कर दी और मेरे ऊपर हमला कर दिया. बदमाशों के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची सदर थाना पुलिस ने घायल युवक के पर्चा बयान लिए. पुलिस ने घायल युवक के पर्चा बयान के आधार पर 2 नामजद सहित 6 अन्य के खिलाफ आईपीसी की संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं युवक पर हमले की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.