ETV Bharat / city

बजट से पूर्व देवनारायण योजना की हुई समीक्षा, मंत्रिमंडल की उपसमिति ने लिया फीडबैक - गुर्जर आरक्षण

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के समझौते को लागू करने के लिए बनी मंत्रिमंडल की उपसमिति की बैठक हुई. इस बैठक में देवनारायण योजनांतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई और स्कूटी वितरण, भवन निर्माण, छात्रावास निर्माण व्यवस्थाओं के साथ आरक्षण समझौते से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा हुई.

Devnarayan Yojana Review meeting, Gurjar Reservation Struggle Committee
बजट से पूर्व देवनारायण योजना की हुई समीक्षा
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 10:11 PM IST

जयपुर. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के समझौते को लागू करने को लेकर बनी मंत्रिमंडल सब कमेटी की शुक्रवार को बैठक हुई. बैठक में देवनारायण योजनांतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा हुई. बैठक के बाद स्कूटी वितरण, भवन निर्माण, छात्रावास व्यवस्थाओं के साथ आरक्षण समझौते से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा हुई.

बजट से पूर्व देवनारायण योजना की हुई समीक्षा

बैठक के बाद ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि मंत्रिमंडल सब कमेटी की बैठक में देवनारायण योजना में संचालित योजनाओं को लेकर समीक्षा की गई है. अधिकारियों से तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई है, जिसमें स्कूटी वितरण, भवन निर्माण, छात्रावास व्यवस्थाओं जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की है. इसके साथ ही बजट से पूर्व योजना अंतर्गत दिए गए बजट की वर्तमान स्थिति को लेकर भी फीडबैक लिया है.

साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठक में चालू वित्तीय वर्ष में देवनारायण योजना के तहत आवंटित बजट के उपयोग की जानकारी ली गई है. साथ ही निर्माण कार्य, मरम्मत कार्य, जमीन आवंटन संबंधी समस्याओं के साथ अन्य के विषय की भी समीक्षा की गई है.

इस बैठक में यह भी समीक्षा की गई है कि योजनाओं के लिए आवंटित बजट कितना खर्च हुआ और कितना बाकी है. बीडी कल्ला ने कहा कि बैठक में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के साथ हुए समझौतों के कुछ बिंदुओं को लेकर भी संबंधित अधिकारियों से प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी गई है.

पढ़ें- कौओं के बाद पाली में 24 कबूतरों की संदिग्ध मौत, जांच के लिए सैंपल भोपाल भेजे गए

उन्होंने कहा कि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति से किए हुए तकरीबन सभी समझौते के बिंदुओं को पूरा कर लिया गया है. कुछ एक बिंदु में कानूनी पेचीदगियों की वजह से जो अड़चन आ रही है, उसे भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.

कल्ला ने कहा कि आज की बैठक में मुख्यतः देवनारायण योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई थी. बैठक में ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला के साथ चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, खेल युवा मामलात मंत्री अशोक चांदना, श्रम विभाग के सचिव नीरज के पवन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

जयपुर. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के समझौते को लागू करने को लेकर बनी मंत्रिमंडल सब कमेटी की शुक्रवार को बैठक हुई. बैठक में देवनारायण योजनांतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा हुई. बैठक के बाद स्कूटी वितरण, भवन निर्माण, छात्रावास व्यवस्थाओं के साथ आरक्षण समझौते से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा हुई.

बजट से पूर्व देवनारायण योजना की हुई समीक्षा

बैठक के बाद ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि मंत्रिमंडल सब कमेटी की बैठक में देवनारायण योजना में संचालित योजनाओं को लेकर समीक्षा की गई है. अधिकारियों से तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई है, जिसमें स्कूटी वितरण, भवन निर्माण, छात्रावास व्यवस्थाओं जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की है. इसके साथ ही बजट से पूर्व योजना अंतर्गत दिए गए बजट की वर्तमान स्थिति को लेकर भी फीडबैक लिया है.

साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठक में चालू वित्तीय वर्ष में देवनारायण योजना के तहत आवंटित बजट के उपयोग की जानकारी ली गई है. साथ ही निर्माण कार्य, मरम्मत कार्य, जमीन आवंटन संबंधी समस्याओं के साथ अन्य के विषय की भी समीक्षा की गई है.

इस बैठक में यह भी समीक्षा की गई है कि योजनाओं के लिए आवंटित बजट कितना खर्च हुआ और कितना बाकी है. बीडी कल्ला ने कहा कि बैठक में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के साथ हुए समझौतों के कुछ बिंदुओं को लेकर भी संबंधित अधिकारियों से प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी गई है.

पढ़ें- कौओं के बाद पाली में 24 कबूतरों की संदिग्ध मौत, जांच के लिए सैंपल भोपाल भेजे गए

उन्होंने कहा कि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति से किए हुए तकरीबन सभी समझौते के बिंदुओं को पूरा कर लिया गया है. कुछ एक बिंदु में कानूनी पेचीदगियों की वजह से जो अड़चन आ रही है, उसे भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.

कल्ला ने कहा कि आज की बैठक में मुख्यतः देवनारायण योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई थी. बैठक में ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला के साथ चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, खेल युवा मामलात मंत्री अशोक चांदना, श्रम विभाग के सचिव नीरज के पवन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.