जयपुर. डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित किया गया. इस दौरान सैकड़ों अधिवक्ताओं की भीड़ के बीच कैबीनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास बिना मास्क के नजर आए.
पढ़ेंः बजट सत्र 2021 : सदन में आज से प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी बजट पर बहस, होंगे कई विधायी कार्य
समारोह में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, जयपुर हैरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर और विधायक रफीक खान बतौर अतिथि शामिल हुए. इस मौके पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने एसोसिएशन को पंद्रह लाख रुपए और विधायक रफीक खान दस लाख रुपए देने की घोषणा की. वहीं, भामाशाह आशुसिंह सुरपुरा ने वाटर कूलर और पंखों के लिए एक लाख रुपए देने का वादा किया.
पढ़ेंः अलवर: भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों की हुई बैठक
जनप्रतिनिधियों ने अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू कराने और वकीलों के लिए आवास सहित अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार के समक्ष मुद्दा उठाने का आश्वासन दिया. समारोह में अन्य बार एसोसिएशनों में नवनिर्वाचित अध्यक्षों का सम्मान भी किया गया. इस मौके पर बार कौंसिल के चैयरमेन शाहिद हसन और राजस्थान हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे.