जयपुर: राइजिंग राजस्थान समिट में इन्वेस्टर्स के जुटने के बाद अब जयपुर समारोह मनाने के लिए देश-विदेश के मेयर जयपुर आएंगे. साउथ अफ्रीका और नेपाल जैसे देश के मेयर्स सहित देश के विभिन्न कोनों से 40 से ज्यादा मेयर इस समिट में शिरकत करेंगे. जिन्हें तीन दिन जयपुर की कला, संस्कृति और विरासत से जुड़ने का मौका मिलेगा.
18 नवंबर, 1727 को सवाई जयसिंह द्वितीय ने जयपुर की स्थापना की थी. जयपुर के इस स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए बीते करीब एक महीने से ग्रेटर नगर निगम की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन किए जा रहे हैं. इस कड़ी में अब मेयर समिट का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने बताया कि राइजिंग राजस्थान के सफलतम समापन के साथ में जयपुर समारोह मनाना गौरव की बात है. इसी दौरान राज्य सरकार का 1 साल भी पूरा हो रहा है. ऐसे में सरकार के एक साल पूरे होने और जयपुर की 297वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में उत्सव मनाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में अब जयपुर में मेयर समिट का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देश-विदेश के मेयर जयपुर आकर यहां की कला, संस्कृति और विरासत को जानेंगे. इस समिट में साउथ अफ्रीका और नेपाल जैसे देशों के मेयर भी शामिल होंगे. इसके साथ ही देश के विभिन्न कोनों से करीब 40 मेयर हिस्सा लेंगे. इस दौरान शहरीकरण से उत्पन्न हुई चुनौतियों के समाधान को लेकर मंथन किया जाएगा. साथ ही नई तकनीकी और बेस्ट प्रैक्टिसेज को साझा किया जाएगा.
मेयर समिट के दौरान ये होंगे प्रमुख कार्यक्रम:
- 16 दिसंबर - प्रेम रामायण - बिड़ला ऑडिटोरियम
- 17 दिसंबर - हेरिटेज वॉक - प्रमुख दर्शनीय स्थल
- 18 दिसंबर - प्लांटेशन ड्राइव - एसटीपी प्लांट विकसित और पौधारोपण
- 18 दिसंबर - जश्न-ए-जयपुर म्यूजिकल नाइट - अल्बर्ट हॉल
महापौर ने बताया कि मेयर समिट के दौरान जयपुर के कलाकारों के जरिए मेयर्स के सामने प्रेम रामायण का मंचन होगा. ये रामायण का वो भाग है, जो आमतौर पर पढ़ा नहीं गया. इसे नाटक के माध्यम से पेश किया जाएगा. जिसमें प्रसिद्ध कलाकार अनूप सोनी और स्मिता बंसल अपनी प्रस्तुति देंगे. इसी तरह मेयर्स को हेरिटेज वॉक पर प्रमुख दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. वहीं प्लांटेशन ड्राइव के तहत पौधारोपण और एसटीपी प्लांट विजिट होगा और फिर प्रसिद्ध गायक कलाकार सुखविंदर सिंह के साथ जयपुर समारोह का जश्न मनाते हुए म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया जाएगा.
सौम्या गुर्जर ने बताया कि मेयर समिट के दौरान देश-विदेश से आने वाले मेयर्स को जयपुर की कला-संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा. छोटी काशी कहे जाने वाले जयपुर के मंदिरों और पर्यटन स्थलों का भी विजिट कराया जाएगा. इसके साथ ही वास्तु के अनुसार हुई जयपुर की बसावट को भी समझाया जाएगा. इसके अलावा सवाई जयसिंह द्वितीय की आज की प्रासंगिक परिकल्पना से परिचय कराया जाएगा. समिट के दौरान अयोध्या के मेयर भी जयपुर पहुंचेंगे. जो यहां भगवान श्री राम पर अपना वक्तव्य भी देंगे. वहीं मेयर्स जब जयपुर विजिट पर निकलेंगे तो अलग-अलग व्यापार संघ, समाज उनकी अगवानी करते हुए स्वागत करेंगे.