बेंगलुरु: इंजीनियर अतुल सुभाष के बाद एक पुलिस हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली. अपने सुसाइड नोट में हेड कांस्टेबल ने इसके लिए पत्नी व ससुर पर आरोप लगाए हैं.
हुस्कुर रेलवे फाटक के पास शुक्रवार रात एक पुलिस हेड कांस्टेबल ने जान दे दी. मृत हेड कांस्टेबल का नाम टिप्पन्ना (33) है. हुलीमावु पुलिस स्टेशन में कार्यरत टिप्पन्ना मूल रूप से विजयपुरा का रहने वाला था और शहर के नागनाथपुर में कृष्णप्पा गार्डन में रहता था.
इस संबंध में बैयप्पनहल्ली रेलवे स्टेशन पुलिस ने बताया कि मृत हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या को लेकर नोट लिखा है. इसमें उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी उसे परेशान कर रही थी और उसके ससुर (पत्नी के पिता) भी उसे फोन करके धमका रहे थे. पुलिस ने बैयप्पनहल्ली रेलवे स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है.
मामले पर रेलवे एसपी डॉ. सौम्यलता ने बताया कि हुलीमावु पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात टिप्पन्ना ने कल रात हुस्कुर में रेलवे फाटक के पास जान दे दी. उसने अपने नोट में बताया कि उसकी पत्नी और ससुर उसे परेशान कर रहे थे. मृतक की मां की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. मृतक की मां बसम्मा की शिकायत में तिप्पन्ना की पत्नी पार्वती, ससुर यमुनाप्पा और मल्लप्पा का नाम शामिल है. एसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- अतुल सुभाष मामले में आरोपियों को सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध, दो विशेष टीमें गठित: पुलिस कमिश्नर