जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबीयत नासाज है. सीने में दर्द की शिकायत के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जयपुर के एसएमएस अस्पताल (SMS hospital Jaipur) में एंजियोप्लास्टी कर हार्ट के ब्लॉकेज हटा दिए गए. अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वस्थ हैं.
संभवत: शनिवार को एक दिन के ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एसएमएस अस्पताल से छुट्टी भी दे दी जाए. लेकिन अभी पूरी तरीके से स्वस्थ होने में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को समय लगेगा. एहतियात के तौर पर मुख्यमंत्री अभी कम से कम 15 दिन तक डॉक्टरों की देखरेख में रहेंगे.
ऐसे में 9 सितंबर से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र के पहले मंत्रिमंडल विस्तार या पुनर्गठन होना न के बराबर है. अब माना जा रहा है कि विधानसभा सत्र में कोई नए मंत्री नहीं बनेंगे और पुराने मंत्री ही विधानसभा में सवालों के जवाब देते नजर आएंगे.
अब चर्चाओं पर लगा विराम
राजस्थान में जुलाई महीने से लगातार मंत्रिमंडल फेरबदल और विस्तार को लेकर एक्सरसाइज चल रही थी. कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और राजस्थान के प्रभारी अजय माकन इसे लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा भी कर चुके थे. अजय माकन (Ajay Maken) तो विधायकों से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा भी जुलाई में कर चुके थे.
अब कहा जा रहा था कि अगस्त आखिर या विधानसभा सत्र शुरू होने (9 सितंबर) से पहले मंत्रिमंडल विस्तार कर दिया जाएगा. लेकिन मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य खराब होने के चलते अब लगता नहीं है कि विधानसभा सत्र से पहले मंत्रिमंडल विस्तार का काम किया जा सकता है. ऐसे में अब यह बिल्कुल साफ हो चुका है कि मंत्रिमंडल विस्तार के लिए अभी राजस्थान में विधायकों को और इंतजार करना होगा.