ETV Bharat / city

CM गहलोत हुए बीमार, अब मंत्रिमंडल विस्तार या पुनर्गठन विधानसभा सत्र के बाद ही !

सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के स्वास्थ्य खराब है. ऐसे में मंत्रीमंडल विस्तार (Rajasthan cabinet expansion) का इंतजार और लंबा हो सकता है. सीएम गहलोत के तबीयत को देखते हुए लगता नहीं कि विधानसभा सत्र से पहले मंत्रिमंडल विस्तार का काम किया जा सकता है.

Ashok Gehlot, Jaipur news
मंत्रिमंडल विस्तार का करना होगा इंतजार
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 2:46 PM IST

Updated : Aug 27, 2021, 2:58 PM IST

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबीयत नासाज है. सीने में दर्द की शिकायत के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जयपुर के एसएमएस अस्पताल (SMS hospital Jaipur) में एंजियोप्लास्टी कर हार्ट के ब्लॉकेज हटा दिए गए. अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वस्थ हैं.

संभवत: शनिवार को एक दिन के ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एसएमएस अस्पताल से छुट्टी भी दे दी जाए. लेकिन अभी पूरी तरीके से स्वस्थ होने में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को समय लगेगा. एहतियात के तौर पर मुख्यमंत्री अभी कम से कम 15 दिन तक डॉक्टरों की देखरेख में रहेंगे.

यह भी पढ़ें. CM गहलोत का मोदी सरकार पर हमला, कहा- साबरमती आश्रम से धनार्जन के प्रयास करने की बजाय इसे चिंतन-मनन का केन्द्र रहने दें

ऐसे में 9 सितंबर से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र के पहले मंत्रिमंडल विस्तार या पुनर्गठन होना न के बराबर है. अब माना जा रहा है कि विधानसभा सत्र में कोई नए मंत्री नहीं बनेंगे और पुराने मंत्री ही विधानसभा में सवालों के जवाब देते नजर आएंगे.

अब चर्चाओं पर लगा विराम

राजस्थान में जुलाई महीने से लगातार मंत्रिमंडल फेरबदल और विस्तार को लेकर एक्सरसाइज चल रही थी. कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और राजस्थान के प्रभारी अजय माकन इसे लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा भी कर चुके थे. अजय माकन (Ajay Maken) तो विधायकों से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा भी जुलाई में कर चुके थे.

अब कहा जा रहा था कि अगस्त आखिर या विधानसभा सत्र शुरू होने (9 सितंबर) से पहले मंत्रिमंडल विस्तार कर दिया जाएगा. लेकिन मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य खराब होने के चलते अब लगता नहीं है कि विधानसभा सत्र से पहले मंत्रिमंडल विस्तार का काम किया जा सकता है. ऐसे में अब यह बिल्कुल साफ हो चुका है कि मंत्रिमंडल विस्तार के लिए अभी राजस्थान में विधायकों को और इंतजार करना होगा.

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबीयत नासाज है. सीने में दर्द की शिकायत के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जयपुर के एसएमएस अस्पताल (SMS hospital Jaipur) में एंजियोप्लास्टी कर हार्ट के ब्लॉकेज हटा दिए गए. अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वस्थ हैं.

संभवत: शनिवार को एक दिन के ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एसएमएस अस्पताल से छुट्टी भी दे दी जाए. लेकिन अभी पूरी तरीके से स्वस्थ होने में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को समय लगेगा. एहतियात के तौर पर मुख्यमंत्री अभी कम से कम 15 दिन तक डॉक्टरों की देखरेख में रहेंगे.

यह भी पढ़ें. CM गहलोत का मोदी सरकार पर हमला, कहा- साबरमती आश्रम से धनार्जन के प्रयास करने की बजाय इसे चिंतन-मनन का केन्द्र रहने दें

ऐसे में 9 सितंबर से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र के पहले मंत्रिमंडल विस्तार या पुनर्गठन होना न के बराबर है. अब माना जा रहा है कि विधानसभा सत्र में कोई नए मंत्री नहीं बनेंगे और पुराने मंत्री ही विधानसभा में सवालों के जवाब देते नजर आएंगे.

अब चर्चाओं पर लगा विराम

राजस्थान में जुलाई महीने से लगातार मंत्रिमंडल फेरबदल और विस्तार को लेकर एक्सरसाइज चल रही थी. कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और राजस्थान के प्रभारी अजय माकन इसे लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा भी कर चुके थे. अजय माकन (Ajay Maken) तो विधायकों से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा भी जुलाई में कर चुके थे.

अब कहा जा रहा था कि अगस्त आखिर या विधानसभा सत्र शुरू होने (9 सितंबर) से पहले मंत्रिमंडल विस्तार कर दिया जाएगा. लेकिन मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य खराब होने के चलते अब लगता नहीं है कि विधानसभा सत्र से पहले मंत्रिमंडल विस्तार का काम किया जा सकता है. ऐसे में अब यह बिल्कुल साफ हो चुका है कि मंत्रिमंडल विस्तार के लिए अभी राजस्थान में विधायकों को और इंतजार करना होगा.

Last Updated : Aug 27, 2021, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.