ETV Bharat / city

खबर का असर: हूपर में लाल डिब्बे नहीं होने पर BVG कंपनी को लताड़ - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

बायो मेडिकल वेस्ट को लेकर निगम द्वारा एडवाइजरी जारी की गई. शहरवासियों ने मास्क और ग्लव्ज कचरे से अलग भी रखा, लेकिन कचरा संग्रहण करने वाले बीवीजी कंपनी के हूपरों से अभी भी लाल रंग का डिब्बा नदारद है. ऐसे में ये बायोमेडिकल वेस्ट सामान्य वेस्ट में ही मिक्स हो रहा है. ईटीवी भारत पर खबर प्रसारित होने के बाद अब निगम प्रशासन ने बीवीजी कंपनी को लताड़ लगाई है.

जयपुर न्यूज, jaipur news, jaipur municipal corporation
लाल डिब्बे नहीं होने पर BVG कंपनी को लताड़
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 8:30 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस अपने साथ बहुत सारी चुनौतियां लेकर आया है. उनमें से एक है कोरोना की वजह से निकलने वाला बायो मेडिकल वेस्ट. इन दिनों हर घर से मास्क, ग्लव्स का वेस्ट निकल रहा है. जिसके कलेक्शन के लिए डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाले हूपरों में लाल डिब्बा लगाया जाना था.

लाल डिब्बे नहीं होने पर BVG कंपनी को लताड़

उसी में बायो मेडिकल वेस्ट डाले जाने की एडवाइजरी जारी की गई है, लेकिन ईटीवी भारत के रियलिटी चेक में सामने आया कि शहर के विभिन्न वार्डों में कचरा संग्रहण कर रहे हूपरों में ये लाल डिब्बा ही नहीं है. जिसका खामियाजा कचरे को इकट्ठा करने वाले सफाई कर्मचारियों को भुगतना पड़ सकता है.

पढ़ेंः पति ने कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट...फिर खुद झूल गया फंदे पर

ऐसे में अब निगम कमिश्नर विजय पाल सिंह ने बीवीजी कंपनी के उच्च अधिकारियों से चर्चा कर हूपरों में लाल डिब्बे लगाने की कार्रवाई जल्द पूरी किए जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पहले एक अभियान चलाकर हूपरों में लाल डिब्बे लगवाए गए थे. लेकिन इस लॉकडाउन के समय में उनकी मॉनिटरिंग में कमी आने की वजह से प्लास्टिक के ये लाल डिब्बे हूपर से हट गए. अब निगम प्रशासन ने बीवीजी कंपनी को निर्देश देकर लाल डिब्बे दोबारा लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढ़ेंः राज्यसभा चुनाव: आबूरोड के रिसोर्ट में ठहरे 22 विधायक, BJP के विरोध के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

हालांकि, पुणे नगर निगम द्वारा रेड डॉट कैंपेन की तर्ज पर जयपुर नगर निगम की स्वास्थ्य शाखा ने 2019 में एक अभियान शुरू करते हुए, हूपरों में लाल डिब्बे लगाए थे. जिसमें सेनेटरी नैपकिन और डायपर डालने की व्यवस्था की गई थी. यही लाल डिब्बे कोरोना संक्रमण काल में भी बायो मेडिकल वेस्ट के लिए इस्तेमाल किए जा सकते थे, लेकिन मॉनिटरिंग के अभाव में फिलहाल इन्हें दोबारा लगाने की जरूरत आन पड़ी है.

जयपुर. कोरोना वायरस अपने साथ बहुत सारी चुनौतियां लेकर आया है. उनमें से एक है कोरोना की वजह से निकलने वाला बायो मेडिकल वेस्ट. इन दिनों हर घर से मास्क, ग्लव्स का वेस्ट निकल रहा है. जिसके कलेक्शन के लिए डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाले हूपरों में लाल डिब्बा लगाया जाना था.

लाल डिब्बे नहीं होने पर BVG कंपनी को लताड़

उसी में बायो मेडिकल वेस्ट डाले जाने की एडवाइजरी जारी की गई है, लेकिन ईटीवी भारत के रियलिटी चेक में सामने आया कि शहर के विभिन्न वार्डों में कचरा संग्रहण कर रहे हूपरों में ये लाल डिब्बा ही नहीं है. जिसका खामियाजा कचरे को इकट्ठा करने वाले सफाई कर्मचारियों को भुगतना पड़ सकता है.

पढ़ेंः पति ने कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट...फिर खुद झूल गया फंदे पर

ऐसे में अब निगम कमिश्नर विजय पाल सिंह ने बीवीजी कंपनी के उच्च अधिकारियों से चर्चा कर हूपरों में लाल डिब्बे लगाने की कार्रवाई जल्द पूरी किए जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पहले एक अभियान चलाकर हूपरों में लाल डिब्बे लगवाए गए थे. लेकिन इस लॉकडाउन के समय में उनकी मॉनिटरिंग में कमी आने की वजह से प्लास्टिक के ये लाल डिब्बे हूपर से हट गए. अब निगम प्रशासन ने बीवीजी कंपनी को निर्देश देकर लाल डिब्बे दोबारा लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढ़ेंः राज्यसभा चुनाव: आबूरोड के रिसोर्ट में ठहरे 22 विधायक, BJP के विरोध के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

हालांकि, पुणे नगर निगम द्वारा रेड डॉट कैंपेन की तर्ज पर जयपुर नगर निगम की स्वास्थ्य शाखा ने 2019 में एक अभियान शुरू करते हुए, हूपरों में लाल डिब्बे लगाए थे. जिसमें सेनेटरी नैपकिन और डायपर डालने की व्यवस्था की गई थी. यही लाल डिब्बे कोरोना संक्रमण काल में भी बायो मेडिकल वेस्ट के लिए इस्तेमाल किए जा सकते थे, लेकिन मॉनिटरिंग के अभाव में फिलहाल इन्हें दोबारा लगाने की जरूरत आन पड़ी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.