जयपुर. यात्री वाहनों के टैक्स स्लैब छोटे करने की मांग को लेकर बस ऑपरेटर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सोमवार को मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मुलाकात की. बस ऑपरेटर्स ने 50 से अधिक क्षमता वाले स्टेट कैरिज यात्री वाहनों के लिए स्लैब छोटा करने की मांग की. ऑपरेटर एसोसिएशन की मांग पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने संवेदनशीलता के साथ विचार करने का आश्वासन दिया.
प्रदेश की बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने सरकार द्वारा 50 सीट से अधिक क्षमता के स्टेट केटेगरी यात्री वाहनों के 300 किमी निर्धारित मानते हुए टैक्स देने की घोषणा का विरोध करते हुए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से मुलाकात की. एसोसिएशन ने बजट में 50 सीट से अधिक स्टेट केटेगरी यात्री वाहनों के लिए 100 किलोमीटर के सिलिप से प्रारंभ करते हुए 150, 200, 250, 300 किमी दूरी की सिलिप निर्धारित करने की मांग की.
परिवहन मंत्री खाचरियावास ने बस ऑपरेटर एसोसिएशन राजस्थान के प्रतिनिधियों की मांग को गंभीरता से लेते हुए उनकी मांग को व्यवहारिकता से विचार करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा हैं कि सरकार बस ऑपरेटर्स की मांग की व्यावहारिक पक्षों का ध्यान रखते हुए राजस्व संग्रहण और बस ऑपरेटर्स की मांग के बीच संतुलन के साथ अपनी नीतियां बनाएगी.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए ऐसी नीतियां बनाने में विश्वास करती है जिसमें सभी की सहभागिता हो. प्रदेश की जनता को आवागमन के लिए बस सुविधा प्रदान कर रहे हैं. बस ऑपरेटर्स का ध्यान रखना भी सरकार के दायित्व है. प्रदेश के परिवहन सेवा के विस्तार समेत विकास कार्यों के लिए कर संग्रहण भी आवश्यक है. ऐसे में बस ऑपरेटर्स की डिमांड को लेकर वह मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेंगे.
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ भी बजट में दोपहिया और चौपाया वाहनों पर बढ़ाए गए कर पर पुनर्विचार की मांग पर चर्चा की , उनकी मांग पूरी संवेदनशीलता के साथ विचार करने का आश्वासन दिया