ETV Bharat / city

जयपुर : स्लीपर कोच बस और ट्रक की भिड़ंत में 2 की मौत, 6 घायल - जयपुर की खबर

राजधानी जयपुर में गुरुवार सुबह स्लीपर कोच बस और ट्रक की टक्कर हो गई. इस हादसे में बस के ड्रायवर और कंडक्टर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि 6 अन्य लोग घायल हुए हैं.

बस एक्सीडेंट, jaipur road accident, jaipur latest news, rajastan news in hindi, जयपुर सड़क हादसा
बस और ट्रक की टक्कर में 2 की मौत
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 4:51 PM IST

जयपुर. राजधानी के विश्वकर्मा इलाके में स्लीपर कोच बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में बस ड्राइवर और कंडक्टर की मौत हो गई. वहीं करीब 6 लोग घायल हुए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बस और ट्रक की टक्कर में 2 की मौत

जानकारी के मुताबिक हादसा गुरुवार अलसुबह अजमेर-दिल्ली हाइवे के लक्ष्मीनारायणपुरा के पास हुआ. बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत होने से बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई. दुर्घटना के बाद आसपास से गुजर रहे लोग भी घटनास्थल पर रुके और बस के अंदर मौजूद सवारियों को बाहर निकालने का प्रयास किया. वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस भी बुलाया गया.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुरः देशी और अंग्रेजी शराब की 38 दुकानों के लिए खुली लॉटरी, आबकारी विभाग के राजस्व में इजाफा

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर विश्वकर्मा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे के बाद मौके पर यातायात भी बाधित हो गया. ड्राइवर-कंडक्टर को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घायल हुई सवारियों को भी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उनका इलाज जारी है. मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

जयपुर. राजधानी के विश्वकर्मा इलाके में स्लीपर कोच बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में बस ड्राइवर और कंडक्टर की मौत हो गई. वहीं करीब 6 लोग घायल हुए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बस और ट्रक की टक्कर में 2 की मौत

जानकारी के मुताबिक हादसा गुरुवार अलसुबह अजमेर-दिल्ली हाइवे के लक्ष्मीनारायणपुरा के पास हुआ. बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत होने से बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई. दुर्घटना के बाद आसपास से गुजर रहे लोग भी घटनास्थल पर रुके और बस के अंदर मौजूद सवारियों को बाहर निकालने का प्रयास किया. वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस भी बुलाया गया.

यह भी पढ़ें- डूंगरपुरः देशी और अंग्रेजी शराब की 38 दुकानों के लिए खुली लॉटरी, आबकारी विभाग के राजस्व में इजाफा

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर विश्वकर्मा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे के बाद मौके पर यातायात भी बाधित हो गया. ड्राइवर-कंडक्टर को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घायल हुई सवारियों को भी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उनका इलाज जारी है. मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.