जयपुर. राजस्थान विधानसभा का आगामी बजट सत्र फरवरी के अंत में बुलाया जा सकता है. सरकार और राजस्थान विधानसभा की ओर से इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है. खासतौर पर बजट सत्र में होने वाले राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर सभी विभागों से जानकारियां मांगी गई है.
बजट सत्र दो पारियों में करीब एक माह तक चल सकता है. ऐसे में बजट सत्र राजस्थान आम जन को क्या सौगात देगी. इसको लेकर भी मंथन का दौर चल रहा है. वहीं प्रदेश की मौजूदा आर्थिक हालात को देखते हुए कुछ ठोस निर्णय भी विधानसभा बजट सत्र में लिए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव को लेकर जयपुर ग्रामीण पुलिस ने कसी कमर, चिन्हित किया अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथ
वहीं बता दें कि संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से 3 अप्रैल तक दो चरणों में संचालित किया जा सकता है. यह 2 चरण, 31 जनवरी से 11 फरवरी और 2 मार्च से 3 अप्रैल तक रहने की संभावना जताई जा रही है.