जयपुर. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज केंद्र सरकार का बजट पेश कर रही हैं. वहीं इस बजट को लेकर युवाओं को काफी उम्मीदें है. इस दौरान युवाओं ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से इस बार बजट में रेलवे में काफि उम्मीद है, इसके साथ ही युवाओं ने कहा कि इस समय बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है.
बता दें कि शनिवार को ईटीवी भारत की ओर से जयपुर जंक्शन पर जाकर बजट से पहले बजट की उम्मीदों को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान युवाओं ने बजट को लेकर अपने मन की बात भी कही. इस दौरान युवाओं ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से प्रयास तो कई तरह के किए जा रहे हैं लेकिन वह सफल नहीं हो पा रहे हैं.
पढ़ेंः जयपुर एयरपोर्ट पर इस बार विंटर शेड्यूल यात्रियों के लिए बना आफत
युवाओं से जब रेल बजट को आम बजट में मिक्स करने के बाद उनकी प्रतिक्रिया ली गई तो इस दौरान युवाओं ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से बजट को लेकर इस बार काफी उम्मीदें जताई जा रही है. युवाओं का कहना है कि सरकार की तरफ से रेलवे में और प्रयास किया जाना चाहिए. जिसमें मुख्य रुप से यात्रियों की सुरक्षा और स्टेशनों पर साफ-सफाई को लेकर सरकार को ज्यादा ध्यान देना चाहिए.
पढ़ेंः जयपुर एयरपोर्ट पर इस बार विंटर शेड्यूल यात्रियों के लिए बना आफत
रेल यात्रियों ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कुछ अधिक सुविधा देनी चाहिए. वहीं ट्रेनों में अस्थाई रूप से जनरल डिब्बों की बढ़ोतरी भी करनी चाहिए. जिससे रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को अत्यधिक सुविधा मिल सके. इस दौरान युवाओं ने दूसरा सबसे बड़ा मुद्दा बताया कि इस समय बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. जिसको लेकर युवाओं ने कहा कि सरकार युवाओं की नौकरी को लेकर कोई अच्छा प्रयास करे और सरकार को जल्द से जल्द बेरोजगारी भी खत्म करनी चाहिए.