जयपुर. अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक समुदाय और महिलाओं पर लगातार हो रहे अत्याचारों के विरोध में शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद बसपाइयों ने जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा. बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता 3 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश कार्यालय से रैली के रूप में जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बने हुए ढाई वर्ष हो चुके हैं. जब से सरकार बनी है तब से प्रदेश में कमजोर वर्ग अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक समुदाय एवं महिलाओं पर लगातार जुल्म और अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही हैं और इस मामले में सरकार पूरी तरह से संवेदनहीन बनी हुई है. महिला अत्याचारों को लेकर कार्रवाई नहीं होने से लगातार ऐसी घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है.
पढ़ें: झालावाड़: स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में बीजेपी ने किया विद्युत विभाग का घेराव
भगवान सिंह बाबा ने बताया कि सरकार को प्रदेश में कमजोर वर्ग अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक समुदाय एवं महिलाओं पर हो रहे अन्याय व अत्याचार को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए. उन्होंने कहा कि 2 अप्रैल 2018 को एससी-एसटी युवाओं के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए थे. कांग्रेस ने वादा किया था कि मुकदमों को सरकार बनने के बाद वापस ले लिया जाएगा लेकिन अभी तक वह मुकदमे वापस नहीं लिए गए हैं.
भगवान सिंह बाबा ने कहा एससी-एसटी युवाओं के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमों को सरकार जल्द वापस ले। उन्होंने कहा कि दूसरे प्रदेशों से शादी करके आई एससी-एसटी व ओबीसी की महिलाओं को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने मांग की है कि पहले की तरह इन महिलाओं को भी आरक्षण दिया जाए.