जयपुर. कुछ ही कैंसर ऐसे होते हैं जिनके लक्षण आने से पहले स्क्रीनिंग कर पता लगाया जा सकता है. महिलाओं में पाए जाने वाले स्तन और सर्वाइकल कैंसर इन्हीं में आते हैं. ये बड़ा रूप लें, इससे पहले इनका इलाज संभव है. ऐसे में हर महिला को जागरूक रहने की आवश्यकता है. इसे लेकर मंगलवार को जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई.
सरवाइकल कैंसर जागरूकता को लेकर भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर ने ये मुहीम छेड़ी है. जिसके तहत महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, चिकित्सालय की वरिष्ठ उपाध्यक्षा अनिला कोठारी, चिकित्सालय के अधिशासी निदेशक मेजर जनरल एससी पारीक और कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ निधि पाटनी ने जन-जागरूकता पोस्टर जारी किए. इनके जरिये सर्वाइकल कैंसर की जांच, पहचान और उपचार के बारे में जानकारी दी जा रही है.
कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश ने इसे सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि पोस्टर के जरिए आमजन तक इस कैंसर के बारे में जानकारी पहुंचेगी. चिकित्सालय की ओर से कैंसर उपचार प्रदान करने के साथ ही इस रोग के बचाव और शुरूआती स्तर में पहचान के लिए निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उन्होंने जागरूकता के इस मिशन में चिकित्सालय के साथ होने की बात कही. वहीं कैंसर केयर की अध्यक्ष अनिला कोठारी ने बताया कि महिलाओं में होने वाले स्तन और सर्वाइकल कैंसर की पहचान के लिए चिकित्सालय की ओर से हर महीने निशुल्क जांच कैंप आयोजित किया जाता है. जिससे महिलाओं में समय पर रोग की पहचान हो सके और कैंसर होने पर उन्हें कैंसर मुक्त किया जा सके.
पढ़ें: अलवर में होगा कैंसर का इलाज, जल्द लगेंगी आधुनिक मशीनें
इस मौके पर मेजर जनरल एस.सी. पारीक और डॉ निधि पाटनी ने सर्वाइकल कैंसर के लक्षण (symptoms of cervical cancer) और जागरूकता की महत्ता के बारे में जानकारी दी. साथ ही सभी एजुकेशन इंस्टिट्यूट में भी इसे लेकर जागरूकता अभियान चलाए जाने की बात कही.