जयपुर. राजधानी के लालकोठी थाना इलाके में नाली के विवाद को लेकर दो सगे भाई आमने-सामने हो गए. इस दौरान दोनों परिवारों में जमकर झगड़ा हुआ. देखते ही देखते झगड़ा जानलेवा हमले में तब्दील हो गया. इस विवाद में दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक 65 साल के बुजुर्ग और उसकी बेटी नतीशा 35 की मौत हो गई. जबकी 6 लोग घायल हो गए. जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.
पुलिस ने मृतक के शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घाटगेट स्थित सिपायन बस्ती में एक ही परिवार के दो भाइयों के बीच में मकान के बाहर की नाली को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है. लेकिन शनिवार की सुबह करीब 11 बजे दोनों भाईयों के परिवार में झगड़ा हो गया.
पढ़ें. कोटा: पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को लगाई आग, उपचार के दौरान तोड़ा दम
विवाद कुछ इस कदर बढ़ गया कि दोनों ही परिवारों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें 65 साल के बुजुर्ग सबीर, और उसकी बेटी नतीशा (35) की मौत हो गई. जबकी दोनों परिवारों के 6 लोग घायल हो गए. जिनका SMS अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं दोनों ही पक्षों के लोगों के घायल होने के चलते अब तक पुलिस में किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं हुई है.