ETV Bharat / city

जयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन, 200 यूनिट रक्त एकत्र - जयपुर रक्तदान में 200 यूनिट रक्त एकत्र

जयपुर में रविवार को श्रीगोविन्द देवजी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में आराध्य देव के भक्तों ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया, इसी के चलते करीब 200 यूनिट रक्त एकत्र हुआ.

जयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन, Blood donation camp organized in Jaipur
जयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 10:29 PM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमण के काफी हद तक नियंत्रण में आने और कोविड वैक्सीन टीकाकरण प्रारंभ होने के बाद धार्मिक स्थानों पर भी आयोजनों में तेजी दिखने लगी है. इसी कड़ी में रविवार को गोविंददेव जी मंदिर में करीब 11 माह बाद रक्तदान शिविर के रूप में कोई आयोजन हुआ है. कोरोना के कारण ब्लड बैंक में चल रही खून की कमी को देखते हुए मंदिर ठिकाना श्रीगोविन्द देवजी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

रक्तदान शिविर में आराध्य देव के भक्तों ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया, इसी के चलते करीब 200 यूनिट रक्त एकत्र हुआ. स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक के चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी सेवाएं दी. इस मौके पर मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी और प्रबंधक मानस गोस्वामी ने गोविंद देव जी की पूजा अर्चना के साथ शिविर का शुभारंभ किया. तो वहीं हवामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक और मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया.

इस अवसर पर डॉ. महेश जोशी ने कहा कि, मंदिर ठिकाना श्री गोविंद देवजी की ओर से करोना काल में जरूरतमंद लोगों को जिला प्रशासन के माध्यम से भोजन पैकेट और राशन के साथ मंदिरों भोग सामग्री पहुंचाई गई थी. अब इस स्थिति नियंत्रण में होने के बाद मंदिर प्रबंधन की ओर से सेवा कार्य निरंतर रूप से आयोजित होते रहेंगे.

पढ़ें- स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- 10 दिन में वादा पूरा करने की बात अब तक अधूरी क्यों?

वहीं गोविंद देव जी मंदिर के प्रबंधक मानस गोस्वामी ने रक्तदाताओं और स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक की मेडिकल टीम सहित सहयोगियों का आभार प्रकट किया. इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों के प्रतिनिधि और संस्था के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे और रक्तदाताओं का भी सम्मान किया गया.

जयपुर. कोरोना संक्रमण के काफी हद तक नियंत्रण में आने और कोविड वैक्सीन टीकाकरण प्रारंभ होने के बाद धार्मिक स्थानों पर भी आयोजनों में तेजी दिखने लगी है. इसी कड़ी में रविवार को गोविंददेव जी मंदिर में करीब 11 माह बाद रक्तदान शिविर के रूप में कोई आयोजन हुआ है. कोरोना के कारण ब्लड बैंक में चल रही खून की कमी को देखते हुए मंदिर ठिकाना श्रीगोविन्द देवजी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

रक्तदान शिविर में आराध्य देव के भक्तों ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया, इसी के चलते करीब 200 यूनिट रक्त एकत्र हुआ. स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक के चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी सेवाएं दी. इस मौके पर मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी और प्रबंधक मानस गोस्वामी ने गोविंद देव जी की पूजा अर्चना के साथ शिविर का शुभारंभ किया. तो वहीं हवामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक और मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया.

इस अवसर पर डॉ. महेश जोशी ने कहा कि, मंदिर ठिकाना श्री गोविंद देवजी की ओर से करोना काल में जरूरतमंद लोगों को जिला प्रशासन के माध्यम से भोजन पैकेट और राशन के साथ मंदिरों भोग सामग्री पहुंचाई गई थी. अब इस स्थिति नियंत्रण में होने के बाद मंदिर प्रबंधन की ओर से सेवा कार्य निरंतर रूप से आयोजित होते रहेंगे.

पढ़ें- स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- 10 दिन में वादा पूरा करने की बात अब तक अधूरी क्यों?

वहीं गोविंद देव जी मंदिर के प्रबंधक मानस गोस्वामी ने रक्तदाताओं और स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक की मेडिकल टीम सहित सहयोगियों का आभार प्रकट किया. इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों के प्रतिनिधि और संस्था के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे और रक्तदाताओं का भी सम्मान किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.