बस्सी (जयपुर). स्वर्गीय विरदी देवी की स्मृति में युवाओं के सहयोग से रविवार को लिंक रोड पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. प्रथम रक्तदान शिविर में मातृशक्ति सहित युवाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया. बीडी मेमोरियल ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रहित किया. इसके साथ ही रविवार प्रात 9 बजे से शाम 5 बजे तक शिविर सुचारू रहा. वहीं आयोजक कर्ता मालू राम चौधरी ने बताया कि शिविर में 6 महिलाओं सहित 282 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ, जिसमें 5 महिलाओं सहित 268 युवाओं ने रक्तदान किया. बता दें कि शिविर में सुबह से ही युवाओं के रक्तदान करने के लिए ताता लगा रहा.
यह भी पढ़ें: भीषण हादसा: टायर फटने से अनियंत्रित होकर जीप में जा घुसा ट्रक, महिला-बच्चों समेत 4 की मौत
शिविर में कई युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया. वहीं शिविर में राजेश शर्मा पूर्व जिला परिषद सदस्य गोपाल लाल मीणा 57 महेश नारायण पार्षद प्रतिनिधि, राजेश नामा पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष, किशन मुरारी छिपा बगरू नगर व्यापार मंडल, सचिव रूपचंद अग्रवाल युवा मोर्चा नगर मंत्री, रोहित प्रजापत, सुरेश प्रजापत, राहुल प्रजापत समाजसेवी, और पत्रकार सुनील छिपा सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी शिविर में शिरकत की. वहीं शिविर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए रक्तदान किया गया. वहीं इस अवसर पर आयोजक करता ने सभी रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.