ETV Bharat / city

नेशनल गर्ल चाइल्ड डे विशेष: जन्म से दृष्टिहीन शालिनी चौधरी ने मेहनत के दम पर हासिल किया मुकाम - National girl child day

24 जनवरी को नेशनल गर्ल चाइल्ड डे के रूप में मनाया जाता है. इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं एक 14 साल की बच्ची की ऐसी प्रेरणादायी कहानी, जो जन्म से ही दृष्टिहीन होने के बावजूद कैसे अपने सपनों को पूरा कर रही हैं...

राजस्थान न्यूज़, शालिनी चौधरी, नेशनल गर्ल चाइल्ड डे, Shalini Chaudhary, National girl child day, Rajasthan news
शालिनी चौधरी तमाम परेशानियों के बावजूद हासिल किया अपना मुकाम
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 5:04 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 6:42 PM IST

जयपुर/सीकर.

ख़ुदा तौफीक़ देता है जिन्हें, वो यह समझते हैं,
कि ख़ुद अपने ही हाथों से बना करती हैं तक़दीरें.

प्रसिद्ध शायर अफ़सर मराठी की इन पंक्तियों को आज सीकर की 14 साल की शालिनी चौधरी सही मायने में चरितार्थ कर रही है. शालिनी जन्म के साथ ही देख नहीं सकती थी. लेकिन, आज जो वो देख सकती है वो दोनों आंखों वाला भी नहीं देख सकता.

शालिनी को राजस्थान की पहली दृष्टिहीन चैंपियन एथलीट होने का गौरव हासिल है. छह माह पूर्व स्विट्जरलैंड में आयोजन हुई पैरा जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शालिनी ने अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया था.

शालिनी चौधरी तमाम परेशानियों के बावजूद हासिल किया अपना मुकाम

यह भी पढ़ेंः Exclusive: जयपुर के मानसागर झील में बड़ी जीव त्रासदी, हजारों मछलियों की मौत

इस चैंपियनशिप में शालिनी ने 400 मीटर, 800 मीटर और 1500 मीटर दौड़ में देश का प्रतिनिधित्व किया था. इसके अलावा शालिनी ने साल 2016 में सातवीं पैरा एथलीट चैंपियनशिप में 100 मीटर, 200 मीटर और रिले में भाग लिया था. यहां उन्होंने तीन गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता था.

शालिनी की उपलब्धियों की फेहरिस्त काफी लंबी है. साल 2017 में उन्होंने उदयपुर में आयोजित हुई राजस्थान पैरा एथलीट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था.

सामान्य बच्चों के साथ करती है पढ़ाई..

हर मां की तरह ही शालिनी की मां को भी अपनी बेटी पर गर्व है. शालिनी की मां सरोज ने बताया, कि परिवार ने खेल के लिए हमेशा उसे प्रेरित किया है. इतना ही नहीं शालिनी खेल के साथ ही हमेशा पढ़ाई में भी अव्वल रही है.

यह भी पढ़ेंः विधानसभा सत्र का पहला दिन ही रहा हंगामेदार, राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भाजपा ने किया वॉकआउट

शालिनी की मां का कहना है, कि उन्होंने बचपन से ही शालिनी को प्रेरित किया है. दृष्टिहीन होने के बावजूद वह सामान्य बच्चों के साथ ही पढ़ाई करती है और उन्हीं के साथ खेलती-कूदती भी है.

चुनौतियों का करना चाहिए मुकाबला...

अपनी सफलता के बारे में शालिनी का कहना है, कि चुनौतियों का हमेशा मुकाबला करना चाहिए. जब मैंने खेल की शुरुआत की तो मुझे कुछ भी पता नहीं था. लेकिन, इन चुनौतियों का सामना करते हुए आज मैंने अपना एक मुकाम हासिल किया है.

मैं कर सकती हूँ तो कोई भी कर सकता है....

नेशनल गर्ल चाइल्ड डे के विशेष मौके पर शालिनी ने कहा, कि जब मैं कर सकती हूँ तो कोई भी कर सकता है. शालिनी का मानना है, कि सभी माता-पिताओं को अपनी बच्चियों को बढ़ाना-लिखाना चाहिए, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें.

जयपुर/सीकर.

ख़ुदा तौफीक़ देता है जिन्हें, वो यह समझते हैं,
कि ख़ुद अपने ही हाथों से बना करती हैं तक़दीरें.

प्रसिद्ध शायर अफ़सर मराठी की इन पंक्तियों को आज सीकर की 14 साल की शालिनी चौधरी सही मायने में चरितार्थ कर रही है. शालिनी जन्म के साथ ही देख नहीं सकती थी. लेकिन, आज जो वो देख सकती है वो दोनों आंखों वाला भी नहीं देख सकता.

शालिनी को राजस्थान की पहली दृष्टिहीन चैंपियन एथलीट होने का गौरव हासिल है. छह माह पूर्व स्विट्जरलैंड में आयोजन हुई पैरा जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शालिनी ने अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया था.

शालिनी चौधरी तमाम परेशानियों के बावजूद हासिल किया अपना मुकाम

यह भी पढ़ेंः Exclusive: जयपुर के मानसागर झील में बड़ी जीव त्रासदी, हजारों मछलियों की मौत

इस चैंपियनशिप में शालिनी ने 400 मीटर, 800 मीटर और 1500 मीटर दौड़ में देश का प्रतिनिधित्व किया था. इसके अलावा शालिनी ने साल 2016 में सातवीं पैरा एथलीट चैंपियनशिप में 100 मीटर, 200 मीटर और रिले में भाग लिया था. यहां उन्होंने तीन गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता था.

शालिनी की उपलब्धियों की फेहरिस्त काफी लंबी है. साल 2017 में उन्होंने उदयपुर में आयोजित हुई राजस्थान पैरा एथलीट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था.

सामान्य बच्चों के साथ करती है पढ़ाई..

हर मां की तरह ही शालिनी की मां को भी अपनी बेटी पर गर्व है. शालिनी की मां सरोज ने बताया, कि परिवार ने खेल के लिए हमेशा उसे प्रेरित किया है. इतना ही नहीं शालिनी खेल के साथ ही हमेशा पढ़ाई में भी अव्वल रही है.

यह भी पढ़ेंः विधानसभा सत्र का पहला दिन ही रहा हंगामेदार, राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भाजपा ने किया वॉकआउट

शालिनी की मां का कहना है, कि उन्होंने बचपन से ही शालिनी को प्रेरित किया है. दृष्टिहीन होने के बावजूद वह सामान्य बच्चों के साथ ही पढ़ाई करती है और उन्हीं के साथ खेलती-कूदती भी है.

चुनौतियों का करना चाहिए मुकाबला...

अपनी सफलता के बारे में शालिनी का कहना है, कि चुनौतियों का हमेशा मुकाबला करना चाहिए. जब मैंने खेल की शुरुआत की तो मुझे कुछ भी पता नहीं था. लेकिन, इन चुनौतियों का सामना करते हुए आज मैंने अपना एक मुकाम हासिल किया है.

मैं कर सकती हूँ तो कोई भी कर सकता है....

नेशनल गर्ल चाइल्ड डे के विशेष मौके पर शालिनी ने कहा, कि जब मैं कर सकती हूँ तो कोई भी कर सकता है. शालिनी का मानना है, कि सभी माता-पिताओं को अपनी बच्चियों को बढ़ाना-लिखाना चाहिए, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें.

Intro:जयपुर- 24 जनवरी को नेशनल चाइल्ड डे के रूप में मनाया जाता है और 14 साल की शालिनी चौधरी आज प्रदेश की बच्चियों के लिए एक मिसाल भी बन चुकी है दरअसल शालिनी चौधरी बचपन से ही दृष्टिहीन है लेकिन बावजूद इसके शालिनी ने अपनी मेहनत और लगन से एक ऐसा मुकाम हासिल किया है जिसे सामान्य लोग आसानी से हासिल नहीं कर सकते


Body:राजस्थान के सीकर की रहने वाली 14 साल की शालिनी चौधरी जन्म से ही दृष्टिहीन है बावजूद इसके राजस्थान की पहली दृष्टिहीन एथलीट चैंपियन भी है। करीब 6 महीने पहले स्विट्जरलैंड में आयोजित हुई पैरा जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शालिनी चौधरी का सिलेक्शन भी हुआ था और शालिनी ने देश का प्रतिनिधित्व किया जहां उन्होंने 400 मीटर 800 मीटर और 1500 मीटर की दौड़ में भाग लिया। यही नहीं वर्ष 2016 में सातवीं पैरा एथलीट चैंपियनशिप में शालिनी ने 100 मीटर 200 मीटर और रिले रेस में तीन गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता था वहीं वर्ष 2017 उदयपुर में आयोजित हुई राजस्थान पैरा एथलीट चैंपियनशिप में भी शालिनी चौधरी ने गोल्ड मेडल हासिल किया। शालिनी की मां सरोज ने बताया कि इस कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतने वाली शालिनी राजस्थान की पहली दृष्टिहीन चैंपियन है

चुनौतियों का करना चाहिए मुकाबला
छोटी उम्र में ही शालिनी ने बड़ा मुकाम हासिल किया है ऐसे में शालिनी चौधरी का कहना है कि चुनौतियों का हमेशा मुकाबला करना चाहिए क्योंकि जब मैंने खेल की शुरुआत की तो मुझे कुछ भी पता नहीं था लेकिन इन चुनौतियों का सामना करते हुए आज मैंने एक मुकाम हासिल किया है। वही नेशनल चाइल्ड डे को लेकर शालिनी ने कहा कि जब मैं कर सकती हूं तो कोई भी कर सकता है साथ ही शालिनी ने कहा कि मैं उन परिवार वालों से कहना चाहूंगी जो अपनी बेटियों को पढ़ाते लिखाते नहीं की अपनी बेटियों को घर में कैद करके नहीं रखें

सामान्य बच्चों के साथ करती है पढ़ाई
शालिनी की मां सरोज ने बताया कि परिवार ने खेल के लिए हमेशा उसे प्रेरित किया है और खेल के साथ-साथ शालिनी पढ़ाई में भी अव्वल है शालिनी की मां सरोज ने बताया कि उन्होंने बचपन से ही शालिनी को प्रेरित किया और दृष्टिहीन होने के बावजूद वह सामान्य बच्चों की तरह ही पढ़ाई करती है और उन्हीं के साथ खेलती कूदती भी है
बाईट- शालिनी चौधरी पैरा एथलीट
बाईट- सरोज, शालिनी की मां


Conclusion:
Last Updated : Jan 24, 2020, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.