ETV Bharat / city

आग बुझाने वाले सिलेंडर में ब्लास्ट से डिलीवरी करने वाले व्यक्ति की मौत...गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज - जयपुर अपराध समाचार

जयपुर के शास्त्री नगर थानाक्षेत्र में फायर सिलेंडर ब्लास्ट होने से डिलीवरी करने वाले व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक के पुत्र ने फायर सिलेंडर को रिफिल करने वाले दो लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

Blast in fire cylinder
Blast in fire cylinder
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 12:24 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 4:53 PM IST

जयपुर. राजधानी के शास्त्री नगर थाना इलाके में अग्निशामक यंत्र (फायर सिलेंडर) में ब्लास्ट होने से एक व्यक्ति की मौत होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटनाक्रम को लेकर मृतक के पुत्र प्रकाश सुधाकर मराठा ने फायर सिलेंडर को रिफिल करने वाले राजेश कुमार व जीवन शर्मा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि परिवादी के पिता सुधाकर मराठा आग बुझाने वाले सिलेंडर की डिलीवरी करने का काम किया करते थे. मृतक पिछले काफी लंबे समय से राजेश कुमार और जीवन शर्मा के पास काम कर रहा था और 14 अक्टूबर को ई-रिक्शा पर 10 फायर सिलेंडर लोड कर डिलीवरी करने जा रहा था.

पढ़ें: जयपुर में महिला से चेन छीनकर भागने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, बाइक भी जब्त की

सुधाकर जब ई-रिक्शा पर फायर सिलेंडर की डिलीवरी के लिए निकला और आरपीए रोड स्थित गोयल हॉस्पिटल पहुंचा, तभी एक फायर सिलेंडर में जोरदार ब्लास्ट हुआ. इसके चलते सुधाकर मराठा गंभीर रूप से घायल हो गया. चिकित्सकों ने पूरी कोशिश की, लेकिन वह सुधाकर की जान नहीं बचा सके. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मृतक के बेटे ने राजेश कुमार और जीवन शर्मा के खिलाफ लापरवाही बरतने, कमजोर व पुराने सिलेंडर में ज्यादा गैस भरने और इसके चलते सिलेंडर फटने से सुधाकर की मौत होने का आरोप लगाते हुए गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 304-ए, 336 व 286 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जयपुर. राजधानी के शास्त्री नगर थाना इलाके में अग्निशामक यंत्र (फायर सिलेंडर) में ब्लास्ट होने से एक व्यक्ति की मौत होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटनाक्रम को लेकर मृतक के पुत्र प्रकाश सुधाकर मराठा ने फायर सिलेंडर को रिफिल करने वाले राजेश कुमार व जीवन शर्मा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि परिवादी के पिता सुधाकर मराठा आग बुझाने वाले सिलेंडर की डिलीवरी करने का काम किया करते थे. मृतक पिछले काफी लंबे समय से राजेश कुमार और जीवन शर्मा के पास काम कर रहा था और 14 अक्टूबर को ई-रिक्शा पर 10 फायर सिलेंडर लोड कर डिलीवरी करने जा रहा था.

पढ़ें: जयपुर में महिला से चेन छीनकर भागने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, बाइक भी जब्त की

सुधाकर जब ई-रिक्शा पर फायर सिलेंडर की डिलीवरी के लिए निकला और आरपीए रोड स्थित गोयल हॉस्पिटल पहुंचा, तभी एक फायर सिलेंडर में जोरदार ब्लास्ट हुआ. इसके चलते सुधाकर मराठा गंभीर रूप से घायल हो गया. चिकित्सकों ने पूरी कोशिश की, लेकिन वह सुधाकर की जान नहीं बचा सके. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मृतक के बेटे ने राजेश कुमार और जीवन शर्मा के खिलाफ लापरवाही बरतने, कमजोर व पुराने सिलेंडर में ज्यादा गैस भरने और इसके चलते सिलेंडर फटने से सुधाकर की मौत होने का आरोप लगाते हुए गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 304-ए, 336 व 286 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Oct 17, 2021, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.