जयपुर. मीडिया से रूबरू हुए चतुर्वेदी ने मौजूदा पंचायत राज चुनाव में भाजपा को जनता के समर्थन मिलने का दावा किया. चतुर्वेदी ने कहा कि मौजूदा सरकार केवल घोषणाओं की सत्ता सुख भोगने वाली सरकार है. जिसने घोषणा तो खूब की है, लेकिन धरातल पर उसकी पूर्ति नहीं हो पाई.
चतुर्वेदी के अनुसार पिछले विधानसभा चुनाव में किसानों से राहुल गांधी ने किए गए संपूर्ण कर्ज माफी का वादा अब तक अधूरा है तो वहीं प्रदेश में करीब चार लाख पंजीकृत बेरोजगार हैं. लेकिन बेरोजगारी भत्ता महज 30 से 35 हजार बेरोजगारों को ही मिल पा रहा है. ऐसे में युवा भी प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी के शिकार हैं.
भाजपा नेता ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. वहीं, बिजली पानी का दाम भी आसमान पर पहुंच गए हैं. ऐसे न तो आमजन को सुरक्षा है न युवाओं को रोजगार और विकास के कार्य पहले से ठप पड़े हुए हैं. जिससे राजस्थान बेहाल है.
ब्लैक पेपर में लगाए यह आरोप...
6 जिलों में हो रहे पंचायत राज चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से जारी किए गए ब्लैक पेपर में प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जनविरोधी करार देते हुए पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया गया. साथ ही प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था का भी इस ब्लैक पेपर में जिक्र करते हुए प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश की गई.
ब्लैक पेपर में यह भी लिखा गया है कि इस सरकार बनने के बाद सात लाख से ज्यादा मुकदमे प्रदेश में दर्ज हुए जो अपराध की स्थिति को बयां कर रहे हैं. ब्लैक पेपर में बिजली के बढ़ते बिलो का भी हवाला दिया गया. साथ ही बिजली कटौती से आम लोगों और किसानों को हो रही समस्याओं को लेकर भी सरकार को घेरने की कोशिश की गई. इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदेश में अटकाने करने का भी आरोप लगाया गया.
गौरतलब है कि प्रदेश में 3 चरणों में यह पंचायत राज चुनाव हो रहे हैं. जिसमें पहले चरण के चुनाव के लिए मंगलवार को चुनावी शोरगुल थम गया है.