जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार को 17 दिसंबर को 2 साल पूरे हो जाएंगे. सरकार की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर जहां कांग्रेस के कार्यकर्ता सेलिब्रेट करेंगे वहीं बीजेपी युवा मोर्चा इस दिन सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदेश सरकार का पुतला फूंकेगी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस्तीफे की मांग करेगी.
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राजेश गुर्जर ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में सभी जिला मुख्यालयों पर मोर्चा कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन का कार्यक्रम करेंगे और इस दौरान ज्ञापन के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस्तीफे की मांग भी की जाएगी. गुर्जर ने बताया कि भाजयुमो कार्यकर्ता इस दिन को काले दिवस के रूप में मनाएंगे.
राजेश गुर्जर ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार के 2 साल का कार्यकाल आम जनता के लिए परेशानी भरा रहा है. क्योंकि इन 2 सालों में ना तो प्रदेश में विकास के नाम पर कुछ हुआ और ना ही उन वादों को पूरा किया गया जिसके बदौलत कांग्रेस सत्ता में आई थी. कांग्रेस ने जहां विधानसभा चुनाव से पहले बेरोजगारों को भत्ता देने और किसानों का पूरा कर्जा माफ करने का वादा किया था. लेकिन वह भी अब तक अधूरा है.
वहीं कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन में बिजली के भारी-भरकम बिलों को माफ नहीं किया गया है. जिसके चलते आम जनता पर आर्थिक भार सरकार ने डाला है. गुर्जर ने बीते 2 साल में प्रदेश सरकार को हर मोर्चे में विफल करार दिया.