जयपुर. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सवाई माधोपुर में मोर्चा जिला अध्यक्ष की घोषणा कर दी है. यहां नागेश राज लोढ़ी को भाजयुमों जिला अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं भाजयुमों में सोशल मीडिया प्रभारी के रूप में मयूर वाल्मीकि को नियुक्त किया गया है. सवाई माधोपुर ही ऐसा जिला था जहां पिछले करीब 1 साल से भाजयुमों जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्ति का पेच फंसा हुआ था.
दरअसल सवाई माधोपुर में संगठनात्मक दृष्टि से पार्टी के जिला अध्यक्ष पंकज जैन (BJYM declared Sawai Madhopur district president) को भाजयुमो जिला अध्यक्ष बनाना चाहते थे. लेकिन प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष इस पर सहमत नहीं थे. मामला इसके लिए कई महीनों तक लंबा खींचता रहा और इस दौरान उदय गुर्जर मोर्चा संयोजक के रूप में ही अपनी सेवाएं देते रहे.
आलम यह रहा कि भाजयुमो ने संगठनात्मक दृष्टि से प्रदेश के 44 में से 43 जिलों में कई माह पहले ही मोर्चा जिला अध्यक्ष घोषित कर दिए. उन्होंने अपनी टीम भी बना डाली. लेकिन सवाई माधोपुर जिला इससे महरुम रहा. हालांकि नेताओं के बीच इस पद को लेकर चल रही खींचतान का अब पटाक्षेप हो गया है. जिले में मोर्चे की कमान नागेश राज लोढ़ी को मिल गई है.