जयपुर. प्रमोशन में आरक्षण को लेकर हुए कांग्रेस के धरने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पलटवार किया है. पूनिया के मुताबिक कांग्रेस का आरक्षण के मामले में दोहरा चरित्र है. वहीं उन्होंने यह भी कहा, कि भाजपा और केंद्र सरकार तो हमेशा से ही आरक्षण के पक्ष में रही है.
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूनिया ने ये साफ किया, कि प्रमोशन में आरक्षण को लेकर जो बात सुप्रीम कोर्ट ने कही है, वह केवल उत्तराखंड तक ही सीमित है.
यह भी पढे़ं- शपथ ग्रहण के बाद बोले केजरीवाल- हमें दिल्ली के विकास के लिए चाहिए प्रधानमंत्री का आशीर्वाद
उन्होंने यह भी कहा, कि केंद्र सरकार संविधान की धारा 16 (4)J में ना तो संशोधन करने वाली है और ना ही इसको लेकर कोई नोटिफिकेशन निकाला गया है. ऐसे में इस पूरे मामले में कांग्रेस की ओर से भाजपा पर लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं.
पूनिया के मुताबिक साल 2012 के बाद यह मामला विवादों में आया है, जब उत्तराखंड की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने यह मामला कोर्ट में घसीटा था.
बता दें, कि रविवार को कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर प्रमोशन में आरक्षण में कथित रूप से रुकावट डालने के आरोप में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना देकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा था.