जयपुर. राज्यसभा में पारित हुए नागरिकता संशोधन बिल 2019 को लेकर चल रहे विवाद के बीच भाजपा आम जनता में इस बिल को लेकर जागरूकता लाने का काम करेगी. प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है.
वहीं, युवा मोर्चा ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को संगोष्ठी मिठाई बाटी और संशोधन बिल के सकारात्मक पहलू को आमजन के सामने रखने का प्रयास किया. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई इस गोष्ठी में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी, पार्टी के प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष अलका गुर्जर और वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह लखावत सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पढ़ें- तैयारः सतीश पूनिया की नई टीम तय करेगी संगठन की मजबूती और नेताओं में तालमेल
दोस्ती के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा करा कर नागरिकता संशोधन बिल पास होने को लेकर अपनी खुशी का इजहार किया. इस मौके पर मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि इस बिल को लेकर हो रहा विरोध गलत है. क्योंकि, तीन इस्लामिक देशों से प्रताड़ित होकर गैर मुस्लिम ही भारत आएगा. जिसे नागरिकता दी जा रही है. जबकि इन मुल्कों से आने वाला मुस्लिम किसी न किसी प्रयोजन से ही भारत में आता है.