जयपुर. प्रदेश में चल रही भीषण पेयजल किल्लत के बीच अब भाजपा विपक्ष के रूप में सड़कों पर उतरकर सरकार पर दबाव बनाएगी. राजधानी जयपुर में इसके तहत शुक्रवार को जल भवन और मिस्त्री खाना पंप हाउस में जयपुर शहर भाजपा नेता सरकार के खिलाफ मटका फोड़ प्रदर्शन करेंगे. जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ने इसके लिए सिविल लाइंस मंडल और किशनपोल मंडल से जुड़े भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है. मोहनलाल गुप्ता भी प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहेंगे और अधिकारियों के समक्ष खाली मटके फोड़ कर अपना विरोध जताएंगे.
गुप्ता के अनुसार राजधानी जयपुर में ही टैंकर सप्लाई के नाम पर कालाबाजारी का गोरखधंधा चल रहा है और जनता उससे परेशान है. गौरतलब है कि गर्मी के इस मौसम में राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में भीषण पेयजल की किल्लत बनी हुई है. जिससे अब भाजपा सियासी मुद्दा बनाते हुए सड़कों पर उतरने जा रही है ताकि इसके जरिए प्रदेश की मौजूदा गहलोत सरकार पर सियासी दबाव बनाया जा सके.