जयपुर. विश्व में कोरोना वायरस के संकट के बीच राजस्थान हाईकोर्ट ने प्रदेश में नगर निगम चुनाव 6 हफ्ते टालने का फैसला लिया है. जिसका प्रदेश भाजपा नेताओं ने भी स्वागत किया है. नगर निगम चुनाव के लिहाज से बनाए गए समन्वयक और वरिष्ठ भाजपा नेता ओंकार सिंह लखावत ने कहा है कि कोर्ट ने समय की आवश्यकता और अनुकूलता को देखते हुए यह निर्णय लिया है जो स्वागत योग्य है.
पढ़ें- Corona का खौफ: फिलीपींस में फंसे करीब 1500 भारतीय students, 200 से ज्यादा राजस्थान के
उन्होंने यह भी कहा कि अब पार्टी के स्तर पर भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं पार्टी के भीतर भी बड़ी सभा बैठक आदि स्थगित कर दी गई है.