जयपुर. भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस (BJP Foundation Day 2022) के मौके पर जयपुर सहित प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर बीजेपी ने शोभा यात्रा (BJP Shobha Yatra) और पदयात्रा निकाली गई. जयपुर में पार्टी मुख्यालय से निकाली गई यात्रा में (BJP Took Out procession) प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यकर्ताओं के हुजूम के बीच कटारिया ने प्रदेश फतह करने का संकल्प दोहराया. बोले- मजबूत संगठन के जरिए 2023 में राजस्थान में भाजपा का कमल खिलाएंगे.
हाथी, घोड़ा और आतिशबाजी: भाजपा प्रदेश मुख्यालय से शुरू हुई ये शोभायात्रा राजमहल चौराहे होते हुए चोमू हाउस सर्किल तक पहुंची. यात्रा वापस भाजपा मुख्यालय पहुंचकर संपन्न हुई. इस दौरान यात्रा में घोड़े भी थे, हाथी भी और डीजे की धुनों पर झूमते कार्यकर्ता भी. धुनें जिसमें मोदी और योगी के गानों के साथ भगवान श्री राम और भगवा से जुड़े गाने बज रहे थे. यात्रा में भाजपा के तमाम कार्यकर्ता पार्टी का झंडा हाथ में थामे आगे बढ़ते दिखे.
पढ़ें-भाजपा के स्थापना दिवस पर पूनिया को याद आए पंडित नेहरू!
पन्ना प्रमुख को लेकर ऐलान: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के अनुसार आज से पार्टी का पन्ना प्रमुख बनाने का कार्यक्रम भी शुरू किया गया है. इनके मुताबिक 50 फीसदी काम पहले ही किया जा चुका है लेकिन पार्टी चाहती है कि अब बूथ स्तर तक पन्ना प्रमुख की नियुक्ति हो जाए. दोनों ही नेताओं के अनुसार जब निचले स्तर तक संगठन मजबूत होगा तो उसके सहारे राजस्थान और फिर देश में भाजपा का कमल और मजबूती से खिलेगा. कटारिया ने सीटों की संख्या को लेकर कहा 'अगले चुनाव में राजस्थान में कितनी सीटों पर बीजेपी जीतेगी इसका दावा नहीं कर सकते लेकिन भाजपा का कमल राजस्थान में खिलेगा ये जरूर कह सकता हूं.'
लाहोटी हुए शामिल, सराफ व राजवी नदारद: प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुए पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में जयपुर शहर से आने वाले सांगानेर विधायक डॉ अशोक लाहोटी, महापौर सौम्या गुर्जर और प्रदेश से जुड़े पदाधिकारियों के साथ जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा और उनकी टीम से जुड़े पदाधिकारी भी मौजूद रहे. भाजयुमो के राष्ट्रीय मंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल हुई लेकिन जयपुर शहर से आने वाले विधायक कालीचरण सराफ और नरपत सिंह राजवी की कार्यक्रम में गैर मौजूदगी ने कई सवाल खड़े किए.