जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा कि राजस्थान में फिर से प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी और लोकतंत्र सेनानियों की पेंशन वापस शुरू होगी, जो अशोक गहलोत सरकार ने बंद कर दी (BJP to restore MISA pension scheme) है.
राजे जामडोली में चल रहे विधायक अभ्यास वर्ग में ‘आपातकाल व लोकतंत्र बहाली में हमारी भूमिका’ विषय पर हुए सत्र को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि जब वे पहली बार मुख्यमंत्री बनी तब, उनकी सरकार ने मीसा और डीआईआर के तहत जेल गये सभी लोगों की पेंशन चालू की. जब 2008 में अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने, तो उन्होंने इस योजना को बंद कर दिया. उसके बाद 2013 में जब वापस सरकार आई, तो हमने फिर से मीसाबंदियों और डीआईआर के तहत जेल जाने वालों की न केवल पेंशन चालू की बल्कि हमने उन्हें लोकतंत्र सेनानियों का दर्जा भी दिया. बाद में जब 2018 में अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने फिर मीसा बंदियों की पेंशन बंद कर दी.
राजे ने कहा कि 2023 में फिर भाजपा सरकार बनेगी और जो गहलोत ने लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान छीना है, उसे ब्याज सहित वापस लौटाएंगी. उनकी पेंशन चालू करेंगी. उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भेष बदलकर जेल जाया करते थे और जेल में हमारे नेताओं के पास महत्वपूर्ण जानकारियां पहुंचाते थे. हमारे जिन नेताओं के पीछे पुलिस लगी हुई थी, वे उन्हें स्कूटर से एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाते थे.
पढ़ें: राजस्थान भाजपा में गुटबाजी के बीच वसुंधरा राजे बोलीं- कदम मिलाकर चलना होगा
राजे ने कहा कि आपातकाल की भावना कांग्रेस के मन से अब भी नहीं निकली है. आज भी उसका आचरण आपातकाल जैसा ही है. उन विधायकों के पीछे पुलिस लगा रखी है जो सरकार के अंग हैं. ऐसा सलूक तो अपराधियों के साथ किया जाता है, जैसा ये सरकार अपने ही विधायकों के साथ कर रही है. यह इमरजेंसी नहीं तो और क्या है? उन्होंने अटल जी की कविता ‘अब अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा’ के साथ अपना भाषण खत्म किया. वहीं भाजपा प्रदेश प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने 'मिशन 2023 और बूथ सशक्तिकरण अभियान' सत्र को संबोधित किया. सत्र की अध्यक्षता विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने की.