जयपुर. प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर सियासत गर्म है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने राजस्थान में बढ़ते अपराधों को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि कोरोनावायरस में प्रदेश में लगातार अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे.
दाधीच ने कहा कि अलवर जिले के भिवाड़ी में 3 साल की बालिका के साथ दुष्कर्म, जयपुर के झोटवाड़ा में 15 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म, अलवर के शाहजहांपुर में 21 साल के युवक द्वारा दोस्त की मां से दुष्कर्म और पैसों का लालच देकर बच्चों के साथ कुकर्म सहित राजस्थान के विभिन्न जिलों में बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं से राजस्थान की छवि रेपिस्तान की बनती जा रही है.
पढ़ेंः राजस्थान : कोविड-19 टीकाकरण अभियान की तैयारी...माॅनिटरिंग और समन्वय के लिए तीन-स्तरीय प्रणाली गठित
दाधीच ने कहा राजस्थान ना केवल महिला अपराध दलित अपराध और अब बच्चों के साथ हो रही घटनाओं में भी अव्वल नंबर क्यों आता जा रहा है. यह प्रदेश की जनता के लिए चिंता की बात है. लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिनके पास राजस्थान के गृह विभाग का भी जिम्मा है. वह ईश्वर ध्यान देने के बजाय केवल अपनी सरकार को बचाने में ही लगे हुए हैं.