जयपुर. भाजपा की ओर से खाटू श्याम मेले में कोरोना कुप्रबंधन का आरोप लगाया गया है. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने इसे लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है. मुकेश दाधीच लिखा कि कोरोना जांच के नाम पर कुप्रबंधन का शिकार भक्त दर्शन को तरस गए हैं. यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. कोरोना के नाम पर अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी निगेटिव रिपोर्ट तैयार कर 200 रुपए में दी जा रही है इसमें ई-मित्र वाले भी शामिल हैं.
दाधीच ने कहा कि इससे बेहतर होता कि सरकार जयपुर से सीकर तक कोरोना जांच केंद्र खोल देती. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि खाटूश्यामजी लक्खी मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राज्य सरकार ने कोविड रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य किया है, जबकि सभाओं और रैलियों में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है.
दाधीच ने कहा कि लक्खी मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड जांच के लिए मेला स्थल के पास जयपुर से सीकर और सीकर से खाटूश्यामजी तक के रास्तों में कोविड जांच केन्द्र खोले जाएं, जिससे जांच के नाम पर फर्जीवाड़ा बंद हो और श्रद्धालुओं को सहूलियत मिले.