जयपुर. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के लगातार विवादित बयान और उस पर भड़क रही सियासत के बीच अब भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विधायक रामलाल शर्मा ने पीसीसी चीफ को राजनीति से संन्यास लेकर योगशाला ज्वाइन करने की सलाह दी है ताकि वो अपनी मन:स्थिति ठीक कर सकें.
रामलाल शर्मा ने कहा कि जिस तरह पिछले दिनों गोविंद सिंह डोटासरा ने बिना हाथ-पांव वाले बयान दिए हैं, वह अपने आप में सब को अचरज में डालने वाले थे. शर्मा ने कहा कि डोटासरा की मन:स्थिति ठीक नहीं है और उसके पीछे बड़ा कारण ये है कि उन्हें लगता है कि उनका मंत्री पद रहेगा या नहीं. वह प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रहेंगे या नहीं और इसी दुविधा में उनकी मानसिक स्थिति खराब हो रही है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट: जेडीए बायलॉज के खिलाफ दायर जनहित याचिका खारिज
मन:स्थिति ठीक करें डोटासरा
भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह किया कि वह गोविंद सिंह डोटासरा को बुलाकर सरकार और उनकी स्थिति स्पष्ट करें ताकि गोविंद सिंह डोटासरा कि मन:स्थिति में सुधार हो. रामलाल शर्मा ने यह भी कहा कि यदि ऐसा नहीं करते हैं तो फिर खुद गोविंद सिंह डोटासरा को कुछ समय के लिए राजनीति से संयास ले कर योग और प्राणायाम की क्लास ज्वाइन करना चाहिए ताकि वह अपनी मनोस्थिति ठीक कर सके.
यह भी पढ़ें- डूंगरपुर: सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
महात्मा गांधी का साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका से भारत आना
गौरतलब है कि हाल ही में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने एक बयान में महात्मा गांधी को साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका से भारत आना बताया था. वहीं उसके पहले अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के कार्यक्रम में डोटासरा ने कहा था कि जिस स्कूल में महिला स्टाफ अधिक होती है वहां झगड़े होते हैं. इससे पहले भी डोटासरा कई तरह के बयान दे चुके है जो बाद में सियासी विवादों में रहे हैं. यही कारण है कि अब विपक्षी दल भाजपा के नेता डोटासरा के इन्हीं बयानों को लेकर उन पर व्यंग कस रहे हैं.