जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया 2 दिसंबर सोमवार को भीलवाड़ा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सुबह 8 बजे जयपुर से गुलाबपुरा भीलवाड़ा के लिए रवाना होंगे. पूनिया 10:30 बजे गुलाबपुरा पहुंच जाएंगे. गुलाबपुरा पहुंचने के बाद वह गुलाबपुरा में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन करेंगे.
वहीं उसके बाद डॉ सतीश पूनिया के छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन करने के बाद भाजपा गुलाबपुरा मंडल के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का स्वागत भी किया जाएगा. जिसके बाद में वहां पर पूनिया भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रूबरू होंगे. इस दौरान सैकड़ों की तादाद में भाजपा के कार्यकर्ता वहां पर सतीश पूनिया के साथ मौजूद रहेंगे.
पढ़ें- राजसमंद दौरे पर रहेंगे विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, खेलकूद उद्घाटन समारोह में करेंगे शिरकत
आपको बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद डॉक्टर सतीश पूनिया पहली बार भीलवाड़ा के गुलाबपुरा दौरे पर जा रहे हैं. ऐसे में सतीश पूनिया के भीलवाड़ा जाने के दौरान जगह-जगह पर उनका स्वागत भी किया जाएगा. गुलाबपुरा पहुंचने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के द्वारा गुलाबपुरा में आयोजित की गई बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे. पूनिया शाम को जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.