जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच भाजपा अब भी वेट एंड वॉच की स्थिति में है. खास तौर पर सचिन पायलट का आगामी कदम क्या रहेगा, उसके बाद ही बीजेपी में अगली रणनीति तय की जाएगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का भी कहना है की ना तो पायलट ने कांग्रेस छोड़ी है और ना ही यह साफ हो पाया है कि वो कोई फ्रंट बनाएंगे. इस बीच कांग्रेस में क्या पक रहा है ये देखना भी लाजमी होगा.
प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूनिया ने कहा कि सचिन पायलट के मामले में कांग्रेस के कई नेताओं के Tweet आ रहे हैं, जिसमें कुछ नेता तो सहानुभूति प्रकट कर रहे हैं तो कुछ सचिन पायलट को टैलेंटेड करार दे रहे हैं. लेकिन इन सब को लेकर आखिर कांग्रेस में क्या चल रहा है, यह साफ होना जरूरी है. इस पर प्रतिपक्ष के नाते हमारी नजरें हैं. इस दौरान पूनिया ने यह भी कहा कि उनकी सचिन पायलट से कोई बात नहीं हुई है.
पढ़ें: देश से लोकतंत्र को खत्म करने पर आमादा है बीजेपी: रघु शर्मा
पायलट के वसुंधरा राजे को लेकर दिए बयान पर साधी चुप्पी
वहीं, सचिन पायलट के हाल ही में मीडिया में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सरकारी बंगले के संबंध में बयान के मामले में पूनिया ने चुप्पी साधे रखी. जब मीडिया ने उनसे इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सचिन पायलट ने किस स्तर पर किस भावना से बात कही है, वो वही जानें, मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है.
पढ़ें: पूर्व विधायक ने पढ़े मुख्यमंत्री की तारीफ में कसीदे, कहा- कलयुग के कृष्ण हैं अशोक गहलोत
देव सो गए इसलिए कार्यकारिणी की घोषणा रुकी
सतीश पूनिया से जब उनकी नई कार्यकारिणी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा क अब तो देव सो गए हैं, लेकिन फिर भी यदि आप सबको जल्दबाजी है तो देवों को उठा देंगे और घोषणा कर देंगे. फिलहाल, नई कार्यकारिणी को लेकर किसी प्रकार की कोई घोषणा होती नजर नहीं आ रही है.