जयपुर. समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर प्रदेश भाजपा ओबीसी मोर्चा ने पार्टी मुख्यालय से 22 गोदाम सर्किल तक रैली (BJP bike rally on Jyotiba Phule Jayanti) निकाली. भाजपा नेताओं ने महात्मा फुले की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia paid tribute to Mahatma Jyotiba Phule) भी शामिल हुए और महात्मा फुले को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पदयात्रा और बाइक रैली भी निकाली गई.
करौली में हुई हिंसा और 17 जिलों में लगाई गई धारा 144 के बाद प्रदेश में हिंदुत्व और सांप्रदायिकता को लेकर सियासी बयानबाजी का दौर तेज हो गया. यही वजह है कि कार्यक्रम चाहे जो हो उसे हिंदुत्व से जोड़ा जा रहा है. महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर निकाली गई बाइक रैली के दौरान बज रहे गानों में भी कुछ ऐसा ही नजर आया. वाहन रैली के साथ घोड़े और बग्गी भी चल रहे थे और आतिशबाजी भी की गई.
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के हाथ में पार्टी का झंडा था. 22 गोदाम सर्किल पहुंचने पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया भी इस रैली में शामिल हुए. पूनिया ने यहां ओबीसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश सैनी और अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय मंत्री हुसैन खान के साथ यहां ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस मौके पर पूनिया ने कहा कि भारत में जब पिछड़े वर्ग में शिक्षा के नाम पर अंधकार था, तब ज्योतिबा फूले जैसे महापुरुषों ने शिक्षा की अलख जगाई. इसके चलते आज देश में पिछड़ा समाज भी शिक्षित है. वहीं महिला शिक्षा के क्षेत्र में सावित्रीबाई फुले ने जो योगदान दिया है उसे यह देश हमेशा याद रखेगा.