जयपुर. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं (Satish Poonia New Year Wishes) दी. पूनिया ने प्रदेश की खुशहाली और तरक्की की कामना के साथ प्रदेशवासियों से कोविड गाइड लाइन की पालना की अपील भी की.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया (BJP State President Satish Poonia greets) ने कहा कि अंग्रेजी नववर्ष पर प्रदेशवासियों और पार्टी में कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं. साथ ही आग्रह भी किया कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर ने एक बार फिर से अपना अपना असर दिख रहा है, हम सबको जरूरी उपायों का पालन करना है. कोरोना गाइडलाइन का पालना करते हुए सामाजिक दूरी रखें, मास्क पहनें, भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूरी बनाएं.
पूनिया ने कहा कि हम सब सतर्क रहेंगे तब ही कोविड का मुकाबला कर सकेंगे. पूनिया ने कहा कि नये साल में सामाजिक तौर पर सद्भावना बनी रहे. हमारे राजस्थान में सुख शांति और वैभव कायम हो, 36 कौम के लोग मिलकर प्रदेश की खुशहाली और तरक्की के लिए काम करें. मैं सभी देवी देवताओं के चरणों में वंदन करते हुए नमन करता हूं और यह प्रार्थना करता हूं कि 2022 कोरोना से मुक्ति का वर्ष हो.